Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: साइबर अपराधियों के नए पैंतरे से उड़े लोगों के होश, धनबाद DC को बनाया शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम पर किसी ठग ने फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बना लिया है। ठग डीसी की फोटो का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे मांगने की कोशिश कर रहा है। डीसी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    विदेशी ठग ने धनबाद डीसी का बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। ठगों के निशाने पर अब प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी आ रहे हैं। विदेश में ठग ने धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन का फर्जी व्हाट्सएप व फेसबुक अकाउंट बना डाला है। उपायुक्त के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए दक्षिण पूर्व एशिया के लाओस में बैठे किसी ठग ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से ठग प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य लोगों को मैसेज कर ठगी करने का प्रयास कर रहा है। कई लोगों को डीसी फर्जी के फेसबुक मैसेंजर से पैसे मांगे जाने की शिकायत मिली है। डीसी की फोटो लगाकर बनाए गए फेसबुक अकाउंट व मैसेंजर के माध्यम से ठग दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है।

    इसके साथ ही फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज कर रहा है। इस संबंध में उपायुक्त ने आमजनों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है या लिंक भेजी जाती है अथवा फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज किया जाता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और फेसबुक को रिपोर्ट करें।

    इसके बाद उपायुक्त ने आमजनों को सतर्क रहने और ऐसे ठग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनाधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन, लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर संबंधित सोशल मीडिया में रिपोर्ट करें।

    साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें। ठग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। उधर, एसएसपी प्रभात कुमार की फोटो का इस्तेमाल करके भी सोशल मीडिया में ठगी करने की कोशिश हो रही है।

    संदिग्ध मैसेज से बचने की हिदायत

    डीसी ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या अपने निकटवर्ती थाना में दर्ज करा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner