Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Crime News: मैथन पुलिस को म‍िली बड़ी सफलता, न‍िरसा एसडीपीओ के नेतृृृृत्‍व में तीन साइबर अपराधी को धर दबोचा

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 05:30 PM (IST)

    मैथन पुलिस ने निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एक बड़े अंतर राज्य साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । विगत 17 दिसंबर को यूको बैंक मैथन के शाखा प्रबंधक अभय विकास द्वारा शिकायत की गई थी।

    Hero Image
    यूको बैंक मैथन के शाखा प्रबंधक अभय विकास शिकायत की गई थी। (जागरण)

     मैथन, जेएनएन: मैथन पुलिस ने निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एक बड़े अंतर राज्य साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।  एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि विगत 17 दिसंबर को यूको बैंक मैथन के शाखा प्रबंधक अभय विकास द्वारा मैथन पुलिस से शिकायत की गई थी। बताया क‍िि निरसा के  न्यू भमाल निरसा निवासी सतीश कुमार यादव, बिहार के जमुई निवासी रामेश कुमार उर्फ ललन यादव उनकी पत्नी पूनम कुमारी उर्फ अनिता कुमारी एवं निरसा के पिठाकियारी निवासी संदीप कुमार उर्फ रवि कुमार यादव ने  फर्जी तरीके से आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनाकर बैंक में खाता खुलवाया एवं पिछले 1 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा का संदेहास्पद लेन-देन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके आलोक ने मैथन पुलिस ने निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी कर नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें बिहार के जमुई निवासी ललन यादव उर्फ रमेश यादव, निरसा के न्यू भमाल निवासी सतीश कुमार यादव एवं पिठाकियारी निरसा के संदीप कुमार उर्फ रवि कुमार सामिल है। साथ ही खेल का मेन सरगना रमेश कुमार उर्फ ललन यादव जो मथुरापुर सिकंदरपुर जमुई बिहार का रहने वाला है इसके पास से एक लैपटॉप, एक बायोमेट्रिक मशीन, दो मोबाइल, 12 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेक बुक, एवं 6 एटीएम कार्ड भी जप्त किया गया है।

     मामले पर एसडीपीओ ने बताया कि सभी ने फर्जी तरीके से खाता खुलवा कर पैसे का लेनदेन की बात स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह लोग यूको बैंक के अलावा भी अन्य बैंकों में इसी तरह का कार्य किया है जो अब तक छानबीन की जा रही है मालूम रहेगी साइबर अपराधियों द्वारा इन दिनों विभिन्न बैंकों में गूगल क्रोम के माध्यम से फर्जी पैन एवं आधार कार्ड बनाकर बैंकों में जनधन खाता खुला लिया जाता है और उसमें साइबर क्राइम के माध्यम से लेनदेन की जाती है जो एक संगठित एवं बड़ा कारोबार था। जो बिहार के जमुई जिले से लेकर निरसा तक छाया हुआ है। छापेमारी में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के अलावा  निरसा इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ,मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ,मैथन थाना के अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।