Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad CISF Encounter: कोयले की आग में झुलस रहा धनबाद, लेकिन इसमें भी अपना हिस्‍सा ढूंढ़ रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:44 AM (IST)

    बाघमारा थाना क्षेत्र की बेनीडीह साइडिंग में सीआइएसएफ जवानों और कथित कोयला चोरों के बीच हुए टकराव से कुछ ही दिन पहले बांसजोड़ा में भी ऐसी ही घटना घटी थी। पांच नवंबर को बांसजोड़ा में कोयला चोरी के मामले को लेकर ही सीआइएसएफ जवानों पर हमला हुआ था।

    Hero Image
    लोयाबाद थाना पहुंचे एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल और दूसरी ओर गिरफ्त में दारोगा।

    संवाद सहयोगी, लोयाबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र की बेनीडीह साइडिंग में सीआइएसएफ जवानों और कथित कोयला चोरों के बीच हुए टकराव से कुछ ही दिन पहले बांसजोड़ा में भी ऐसी ही घटना घटी थी। पांच नवंबर को बांसजोड़ा कोलियरी में कोयला चोरी के मामले को लेकर ही सीआइएसएफ जवानों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मामले की जांच का जिम्‍मा मिला जिले की पुलिस को, लेकिन पुलिस इसमें भी कमाई का रास्‍ता ढूंढ़ रही थी। लिहाजा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार की शाम लोयाबाद थाने में छापेमारी कर सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। सेंद्रा निवासी सीआइएसएफ जवानों पर हमले के आरोपित पिंटू यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। दशरथ साहू 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। इससे पहले इसी थाने में पदस्थापित एसआइ नीलेश सिंह को भी एसीबी की टीम ने इसी साल छह जून को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल दशरथ साहू बांसजोड़ा कोलियरी की रेलवे साइडिंग में सीआइएसएफ जवानों पर हुए हमले के मामले के अनुसंधानकर्ता हैं। इस कांड के आरोपित पिंटू यादव को 15 नवंबर की रात में पुलिस ने पकड़ा था। उसका नाम केस से हटाने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। सब इंस्पेक्टर उससे पैसे मांग रहे थे। नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। तब पिंटू ने एसीबी से शिकायत की। टीम ने एसआइ को पकड़ने की रणनीति बनाई। शाम साढ़े सात बजे पिंटू को दस हजार रुपये रिश्वत देने थाने के पीछे बने आवास में सब इंस्पेक्टर के पास भेजा गया। दशरथ ने रुपये वहां रखे बैग में रखने को कहा। पिंटू ने बैग में रुपये रखे, तभी एसीबी की टीम के डीएसपी नितिन खंडेलवाल आ गए। उन्‍होंने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर बैग को जब्त कर लिया।

    कोयला चोरों ने सीआइएसएफ जवानों पर कर दिया था हमला

    पांच नवंबर को बांसजोड़ा कोलियरी रेलवे साइडिंग में सीआइएसएफ जवानों ने कोयला ले जा रहे चोरों को रोका था। इनकी संख्या करीब 30 थी। तब इन कोयला चोरों ने जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें अरुण उरांव नामक जवान घायल हो गया था। अरुण की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया था। इधर, इसके तुरंत बाद बीते शनिवार की रात बेनीडीह साइडिंग में सीआइएसएफ जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में चार स्‍थानीय लोग मारे गए। दो अब भी अस्‍पताल में मौत से लड़ रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner