असहज महसूस कर रही थी पूर्णिमा, टेस्ट में सामने आ गई बीमारी; धनबाद में अब कोरोना के 696 एक्टिव केस
Dhanbad Coronavirus Update झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर सार्वजनिक की है। इसके साथ ही धनबाद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 696 हो गई हैं।

जागरण संवाददाता धनबाद। धनबाद में कोरोना का संक्रमण हर दिन शतक लगा रहा है। गुरुवार को भी कुल 118 संक्रमित मरीज मिले। संक्रमित होने वालों में एक प्रमुख नाम झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का है। उन्होंने ट्वीट कर खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 696 हो गई है। हालांकि लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। गुरुवार को 138 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर कोविड सेंटरों से अपने घर लौटे। धनबाद के शहरी इलाके में गुरुवार को 53 संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले दिनों की तुलना में संक्रमण कुछ कम हुआ है। इसके अलावा बाघमारा दो, बलियापुर 5, निरसा 5 और झरिया में 16 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 247 लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। जिले में कोरोनावायरस से अब तक 383 लोगों की जान गई है।
कल से कुछ असहज महसूस कर रही थी।कोरोना की जाँच पॉज़िटिव आयी है। सभी सम्पर्क में आए लोगों से विनती है अपनी जाँच करवा लें। जल्द ही ठीक होकर आप सबके बीच उपस्थित रहूँगी।
अपना ख़्याल रखिये और कोरोना को अभी भी हल्के में मत लीजिए।
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) January 13, 2022
पीजी ब्लाक का प्रभारी ने किया निरीक्षण
पीजी ब्लॉक में प्रभारी डा. मासूम आलम ने गुरुवार को निरीक्षण करके स्थिति का जायजा लिया। खाना, दवा, इलाज, पैसे मांगे जाने के मामले को उन्होंने देखा। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी तरह की परेशानियां खत्म हो गई है। अस्पताल में व्यवस्थित तरीके से कर्मचारी और डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। पिछले दिनों होम आइसोलेशन के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
रेलवे अस्पताल में भर्ती
कोरोना संक्रमित मरीजों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल यहां पहुंच संक्रमित मरीज भर्ती हैं। डाक्टर कर्मचारियों कि यहां अलग से रोस्टर तैयार की गई है।
4066 की हुई कोविड जांच
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार जांच अभियान चला रहा है। गुरुवार को इसके तहत धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हाटस्पाट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में 4066 व्यक्तियों की जांच की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।