Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद CO ने मुर्गा विक्रेता को थप्पड़ मारा, शिकायत उपायुक्त तक पहुंची; क्या मिलेगा इंसाफ?

    By Balwant Kumar Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 06:52 AM (IST)

    Dhanbad News: धनबाद में सीओ द्वारा एक मुर्गा विक्रेता को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। विक्रेता ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है। अब यह देखना है ...और पढ़ें

    Hero Image

    धनबाद सीओ के खिलाफ धैया में प्रदर्शन करते दुकानदार।

    जागरण संवाददादात, धनबाद। धनबाद के अंचलाधिकारी रामप्रवेश पर शुक्रवार को रानी बांध, धैया रोड स्थित दुकानदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि उन्होंने एक मुर्गा विक्रेता को थप्पड़ भी जड़ दिया।

    घटना के बाद दुकानदारों से जुड़ी पथ विक्रेता समन्वय समिति ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति ने अपने पत्र में कहा है कि सड़क किनारे मीट और मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों को कुछ दिन पहले नगर निगम ने हटाया था और उन्हें पास की एक जमीन पर कारोबार करने का आदेश दिया गया था। नगर निगम ने उक्त जमीन को साफ कराकर व्यवसाय के लिए तैयार किया था।

    शुक्रवार को अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुछ होमगार्ड जवानों के साथ वहां पहुंचे और दुकानदारों को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान जब दुकानदारों ने विरोध किया, तो अंचलाधिकारी ने भोला बराट नामक दुकानदार के साथ मारपीट की।

    दुकानदारों और समिति ने इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि प्रशासन के इस तरह के व्यवहार से नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास पर असर पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त से अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। दुकानों की मांग के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या उपायुक्त न्याय करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें