Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर अब नहीं अटकेंगी ट्रेनें, 8 किलोमीटर लंबी सिंगल रेल लाइन होगी डबल

    Updated: Thu, 22 May 2025 07:36 PM (IST)

    धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा के बीच आठ किलोमीटर सिंगल लाइन को डबल करने की मंजूरी मिली है। इससे यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा। इस रूट पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानखंता से सीतारामपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को भी स्वीकृति मिल गई है। अन्य कई रेल परियोजनाओं के सर्वे को भी मंजूरी मिली है।

    Hero Image
    धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर अब नहीं अटकेंगी ट्रेनें, जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा का होगा दोहरीकरण

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा के बीच सिंगल लाइन वाले आठ किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा। रेल लाइन बिछाने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिल गई है। सर्वे का अनुमानित लागत 16 लाख रुपये भी स्वीकृत हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    34 किमी लंबे डीसी लाइन के जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा वाले हिस्से को छोड़ शेष भाग डबल लाइन हैं। बीच के आठ किमी के सिंगल लाइन होने से मालगाड़ियों के परिचालन के दौरान यात्री ट्रेनों के पहिए अटकते हैं। दोहरीकरण के बाद यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम हो सकेगा।

    इस रेल मार्ग पर अलेप्पी, शताब्दी समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें

    डीसी लाइन से अलेप्पी, शताब्दी समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। रांची-गोरखपुर, टाटा-जयनगर जैसी नई साप्ताहिक ट्रेनों के साथ धनबाद-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी इसी मार्ग से चलाई जा रही हैं।

    फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए स्वीकृत परियोजनाएं व सर्वे का अनुमानित लागत

    • निचितपुर-टुंडू हाल्ट सात किमी - नौ लाख
    • धनबाद-न्यू कुसुंडा-भूली तीन किमी - चार लाख
    • भूली-तेतुलमारी-निचितपुर 12 किमी - 15 लाख
    • प्रधानखंता-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह 17.1 किमी - 21 लाख
    • गोमो- (आरओआर) रेल आन रेल ब्रिज 10 किमी - 20 लाख
    • चंद्रपुरा (आरओआर) रेल आन ब्रिज 05 किमी - 10 लाख
    • जमुनियाटांड़ (आरओआर) रेल आन रेल ब्रिज 06 किमी - 12 लाख
    • गोमो-तेलो तीसरी व चौथी रेल लाइन 9.25 किमी - 19 लाख

    प्रधानखंता से सीतारामपुर तक बिछेगी चौथी रेल लाइन

    धनबाद : धनबाद से हावड़ा के बीच ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के मद्देनजर प्रधानखंता से सीतारामपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। 40 किमी के इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। सर्वे का अनुमानित लागत 80 लाख रुपये है जिसकी स्वीकृति मिल गई है।

    इन परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

    • सीतारामपुर से किउल वाया झाझा तीसरी लाइन 199.3 किमी - 3.99 करोड़
    • सीतारामपुर-अंडाल छठी रेल लाइन 34 किमी - 68 लाख