Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में बड़ा सड़क हादसा: तीन कारों की टक्कर, कोयला कारोबारी निखिल मोदी सहित तीन घायल

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 10:31 AM (IST)

    धनबाद में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लग्जरी कारें टकरा गईं, जिसमें कोयला कारोबारी निखिल मोदी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शहर के व्यस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़क दुर्घटना। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लग्जरी कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में प्रसिद्ध कोयला कारोबारी निखिल मोदी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी के अनुसार, यह हादसा धनबाद शहर के व्यस्त इलाके में हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह हादसा देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की।