Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7th JPSC PT रद करने की मांग ने पकड़ी जोर, अभ्यर्थियों ने लगाया भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 12:13 PM (IST)

    7th JPSC PT Exam आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि कम नंबर लाने वाले कुछ छात्रों को भी पास कर दिया गया है। इसीलिए आयोग कट आफ भी जारी नहीं कर रहा है। जेपीएससी सही है तो पास अभ्यर्थियों का कट आफ जारी करे।

    Hero Image
    जेपीएससी पीटी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर धरना ( फोटो साैजन्य)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद करके उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाते हुए अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया करने की मांग को लेकर एक दिन पहले ही मोराबादी के बापू वाटिका के समक्ष एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इसमें धनबाद समेत 24 जिलों के हजारों छात्र शामिल हुए। मंगलवार को जेपीएससी मुख्यालय का घेराव होगा। आंदोलन करने वालों छात्रों देवेंद्रनाथ महतो, मनोज यादव, सफी इमाम, कहकशां कमाल, प्रवीण कुमार चौधरी, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, परवेज आलम, पवन कुमार, गुलाम हुसैन, विनय सर, कुणाल प्रताप सिंह सर, अरुण अग्रवाल, संजय कुमार मेहता ने कहा कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी रद की जाए। उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाकर दोबारा अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर परीक्षा ली जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल में बहुत गड़बड़ी हुई है। परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है। साहिबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिले के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है। जेपीएससी की ओर से आउट आफ सिलेबस सवाल पूछा गया था। यह बहुत ही त्रुटिपूर्ण सवाल था। करेंट अफेयर्स का सवाल दो वर्ष पहले पूछा गया था। उसके बावजूद अब तक का जेपीएससी का सबसे उच्च कटआफ गया। परीक्षाफल में दिव्यांगों के लिए प्रावधान पांच फीसद आरक्षण का पालन नहीं किया गया है। इसके अलावा महिला आरक्षण, सैनिक आरक्षण का भी पालन नहीं हुआ। विज्ञापन के अनुसार 15 गुना पीटी परीक्षाफल का नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है।

    आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि कम नंबर लाने वाले कुछ छात्रों को भी पास कर दिया गया है। इसीलिए आयोग कट आफ भी जारी नहीं कर रहा है। जेपीएससी सही है तो पास अभ्यर्थियों का कट आफ जारी करे। हजारों गड़बड़ी सामने आएंगी। छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने यह भी बताया कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी रद करके अंतरजिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता परीक्षा की मांग को जेपीएससी मुख्यालय का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव किया जाएगा। इसमें 24 जिला के छात्र शामिल होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner