अब 1 अगस्त तक चलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, सफर भी हो गया महंगा; जानिए पूरी डिटेल
धनबाद और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की रुकावट दूर हो गई है। यह ट्रेन भुवनेश्वर से गुरुवार से और धनबाद से 4 जुलाई से फिर से शुरू होगी। रेलवे ने भुवनेश्वर से 31 जुलाई तक और धनबाद से 1 अगस्त तक चलाने की घोषणा की है। किराए में वृद्धि के कारण यात्रियों को अधिक किराया देना होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की बाधा दूर हो गई है। भुवनेश्वर से 29 और धनबाद से 30 जून तक चली ट्रेन गुरुवार से दोबारा चलेगी। भुवनेश्वर से गुरुवार व धनबाद से चार जुलाई से सेवा बहाल हो जाएगी। रेलवे ने भुवनेश्वर से धनबाद तक 31 जुलाई तथा धनबाद से भुनेश्वर के लिए एक अगस्त तक चलाने की घोषणा की है।
पूर्व मध्य रेल ने फेरे विस्तार संबंधी आदेश बुधवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। स्पेशल का टैग लगने से पहले ही इस ट्रेन का किराया अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
एक जुलाई से रेल किराए में बढ़ोतरी के कारण अब यात्रियों को और अधिक किराया चुकाना होगा। स्लीपर से एसी तक 10 से 25 रुपये अधिक वसूली होगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे की आपत्ति के कारण तीन दिन थमे रहे ट्रेन के पहिए
धनबाद रेल मंडल ने फेरे विस्तार को लेकर 29 जून को ही पत्र भेजा था। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन के फेरे विस्तार को लेकर आपत्ति जताई थी। इस वजह से तीन दिनों तक ट्रेन नहीं चलाई जा सकी।
गतिरोध दूर होने के बाद गुरुवार से सेवा बहाल करने को स्वीकृति दी गई। पूर्व तटीय रेल ने अपने अधीन चलने वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के फेरे 31 अगस्त तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। पर फिलहाल एक अगस्त तक इसकी मंजूरी दी गई है।
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का किराया
- स्लीपर 525 से बढ़ कर 535 रुपये
- थर्ड एसी 1425 से 1450 रुपये
- सेकेंड एसी 2005 से 2025 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।