Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: धनबाद से भुवनेश्वर के लिए बढ़ाई गईं स्पेशल ट्रेनें, जानें कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:34 PM (IST)

    धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की भारी मांग के कारण अगस्त तक चलाने की मंजूरी मिल गई है। इस ट्रेन में अप्रैल-मई में 124% तक यात्री दर्ज किए गए। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फेरे बढ़ा दिए हैं। हालांकि यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिलेगी और उन्हें 25% अधिक किराया देना होगा। टिकट बुकिंग फिर से शुरू हो गई है।

    Hero Image
    धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की भारी मांग के कारण अगस्त तक चलाने की मंजूरी मिल गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। यात्रियों के शानदार रिस्पांस को देखते हुए धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को अगस्त तक चलाने की मंजूरी मिल गई है। 02381 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक जुलाई से 31 अगस्त तक और 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 30 जून से 30 अगस्त तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अप्रैल से 31 मई के दौरान इस ट्रेन में धनबाद से करीब 124 फीसद और भुवनेश्वर से 118 फीसद यात्री आए हैं। यात्रियों की पसंद को देखते हुए रेलवे ने अगले दो माह के लिए फेरे बढ़ा दिए हैं। रविवार को रथ यात्रा से लौट रही भीड़ के कारण भुवनेश्वर से धनबाद जाने वाली ट्रेन फुल रही।

    सोमवार को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन खचाखच भरी चलेगी। फेरे बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा नहीं होने के कारण भुवनेश्वर से 30 जून और धनबाद से एक जुलाई से टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। सोमवार से दोनों ओर से टिकट बुकिंग शुरू होगी।

    स्पेशल टैग नहीं हटा, किराए में राहत नहीं

    धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिलेगी। उन्हें नियमित मेल-एक्सप्रेस से 25 फीसदी अधिक किराया देना होगा।