BBMKU में 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली, मंडराने लगा UGC की फंडिंग बंद होने का खतरा; क्या अब होगी शिक्षकों की नियुक्ति?
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शिक्षकों की लगातार सेवानिवृत्ति हो रही है। 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली है। ऐसे में यूजीसी की फंडिंग बंद होने का खतरा अब मंडराने लगा है क्योंकि नए प्रविधान के अनुसार विश्वविद्यालय व काॅलेजों में 75 प्रतिशत पद भरना अनिवार्य है। इसी आधार पर ग्रांट के आवेदन स्वीकृत होंगे। ऐसे में अब शिक्षकों की नियुक्ति की आस जगी है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में लगातार सेवानिवृत्ति हो रही है, पर नियुक्ति बंद है। इस कारण विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक शैक्षणिक पद खाली हैं। इससे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की फंडिंग बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।
इसी शर्त पर मिलेगा यूजीसी से फंड
यूजीसी के नए नियम के अनुसार, विश्वविद्यालय व काॅलेजों को फंड तभी मिलेगा, जब स्वीकृत शैक्षणिक पदों में 75 प्रतिशत भर लिए गए हो। यूजीसी से मिलने वाले ग्रांट के लिए आवेदन भी इसी शर्त पर स्वीकृत किए जाएंगे।
18 शिक्षक हो गए रिटायर
तीनों गणित शिक्षक अब पदाधिकारी, विभाग स्थायी शिक्षक विहीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।