Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को ATS ने किया गिरफ्तार
झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक धनबाद के जमीन व्यवसायी शहजादा खान और नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है। एटीएस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक धनबाद के जमीन व्यवसायी शहजादा खान और नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है। एटीएस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
दानिश प्रिंस खान के लिए वसूले गए रंगदारी के पैसों का निवेश जमीन व्यवसाय में करता था। इसके साथ ही वह रंगदारी के पैसे से गिरोह के लिए अवैध हथियार खरीदता था।
आर्म्स एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज
दानिश मल्लिक के विरुद्ध धनबाद के बैंक मोड़ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार तनवीर तस्लीम गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा कलेक्ट करता था।
तनवीर प्रिंस खान के भाई गोपी खान का बिजनेस पार्टनर था। वह धनबाद का बड़ा पशु तस्कर भी है। तनवीर के पास से भी एटीएस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
तनवीर तस्लीम के विरुद्ध धनबाद के बैंकमोड़ थाना, भूली थाना और हजारीबाग के गोरहर थाना में रंगदारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।