Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को ATS ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 10:30 PM (IST)

    झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक धनबाद के जमीन व्यवसायी शहजादा खान और नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है। एटीएस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

    Hero Image
    Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को ATS ने किया गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक धनबाद के जमीन व्यवसायी शहजादा खान और नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है। एटीएस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

    दानिश प्रिंस खान के लिए वसूले गए रंगदारी के पैसों का निवेश जमीन व्यवसाय में करता था। इसके साथ ही वह रंगदारी के पैसे से गिरोह के लिए अवैध हथियार खरीदता था।

    आर्म्स एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज

    दानिश मल्लिक के विरुद्ध धनबाद के बैंक मोड़ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार तनवीर तस्लीम गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा कलेक्ट करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनवीर प्रिंस खान के भाई गोपी खान का बिजनेस पार्टनर था। वह धनबाद का बड़ा पशु तस्कर भी है। तनवीर के पास से भी एटीएस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

    तनवीर तस्लीम के विरुद्ध धनबाद के बैंकमोड़ थाना, भूली थाना और हजारीबाग के गोरहर थाना में रंगदारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं।