Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad:अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन से पूछा, निरीक्षण के बाद 15 दिनों में कितना बदला सदर अस्पताल

    By Jagran NewsEdited By: Atul Singh
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:14 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को 15 दिनों में सदर अस्पताल में क्या बदलाव हुए हैं इसकी रिपोर्ट मांगी है। पिछले 29 सितंबर को अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

    Hero Image
    29 सितंबर को अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को 15 दिनों में सदर अस्पताल में क्या बदलाव हुए हैं, इसकी रिपोर्ट मांगी है। पिछले 29 सितंबर को अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पाई थी। इस पर सिविल सर्जन को काफी गुस्से का सामना करना पड़ा। अब सचिव ने पिछले 15 दिनों में सदर अस्पताल में क्या बदलाव हुए हैं, इससे संबंधित तमाम प्रगति रिपोर्ट मांगी है। सचिव के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। अस्पताल में होने वाले सिजेरियन डिलीवरी समेत अन्य चिकित्सकीय सेवा की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर के साथ घड़ी की टाइमिंग भी जरूरी

    सचिव ने सिविल सर्जन को प्रगति रिपोर्ट के अलावा संबंधित तस्वीर भी भेजने को कहा है। इस तस्वीर में घड़ी भी होनी चाहिए, ताकि है पता चल पाए की तस्वीर किस समय ली गई है। सचिव के निर्देश के बाद सिविल सर्जन अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉ राजकुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार समेत अन्य चिकित्सकों के साथ सीरियल डिलीवरी की तस्वीर भेजी है। इसके साथ घड़ी की टाइमिंग भी भेजी है। इसके अलावा डायलिसिस यूनिट, ओपीडी में मरीजों की संख्या, बच्चों के नियमित टीकाकरण, कोरोना टीका करण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एंटीनेटल चेकअप आदि प्रगति रिपोर्ट सचिव को भेजी जा रही है।

    शराब पीकर कर्मी ने किया हो हल्ला

    सचिव की रिपोर्ट के लिए अस्पताल के डॉक्टर बुधवार की रात सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं डिलीवरी कराई, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी शराब पीकर सदर अस्पताल में आया था। इस दौरान काफी देर तक हो हल्ला करता रहा। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है। वरीय अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारी की पहचान करके करवाई करने की बात कही है।

    comedy show banner
    comedy show banner