Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 डिग्री तापमान में भी रेलवे को लग रही ठंड, ट्रेनें रद होने से यात्रियों को छूट रहा पसीना

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 14 Mar 2019 01:29 PM (IST)

    होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली पंजाब हरियाणा समेत अन्य शहरों में बसे झारखंड-बिहार के लोग त्योहार मनाने लौट रहे हैं।

    36 डिग्री तापमान में भी रेलवे को लग रही ठंड, ट्रेनें रद होने से यात्रियों को छूट रहा पसीना

    धनबाद, जेएनएन। ठंड अलविदा कह चुकी है। पारा 36 डिग्री तक पहुंच चुका है। पर रेलवे को न सिर्फ ठंड लग रही है बल्कि कोहरे का खौफ भी कम नहीं हो रहा है। जी हां, कड़ाके की ठंड के दौरान उत्तर भारत में घना कोहरा छाने के कारण दिसंबर से ही दर्जनों टे्रनों को रद कर दिया गया था। पहले 15 फरवरी तक टे्रनें रद थीं। फिर मौसम का मिजाज बदलते देख पूरे मार्च तक टे्रनों को रद कर दिया गया है। इनमें धनबाद से खुलने और गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण टे्रनें शामिल हैं। ठंड बीतने के बाद भी रद टे्रनों के फेरे बहाल करने को लेकर महकमे ने अब तक कोई निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को रद रहीं ट्रेनें 

    13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

    12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

    12330 आंनद विहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

    12874 आंनद विहार-हटिया एक्सप्रेस

    आज नहीं जाएगी धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस

    धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस गुरुवार को रद रहेगी। 21 और 28 मार्च को भी इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। 

    - 27 मार्च तक बुधवार को नहीं चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

    - 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 31 मार्च तक हर शुक्रवार को रद रहेगी। 

    - 29 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 12323 हावड़ा- आनंद विहार एक्सप्रेस रद

    - 31 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 12324 आनंदविहार-हावड़ा एक्सप्रेस रद

    - 13308 फिरोजपुर-धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस 31 मार्च तक हर शनिवार को रद। 

    - 12873 हटिया-आनंदहिवहार झारखंड संपर्क क्रांति 28 मार्च तक हर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को रद।  

    - 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड संपर्क क्रांति 29 तक हर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को रद।

    होली के उल्लास पर रेलवे डाल रही अड़ंगाः होली को लेकर टे्रनों में भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य शहरों में बसे झारखंड-बिहार के लोग त्योहार मनाने लौट रहे हैं। पर त्योहारी सीजन में टे्रनों के रद होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।