Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूली बच्‍चाें के लिए विभाग कर रहा कला उत्सव का आयोजन, राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता 22 नवंबर को रांची में

    स्कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के अंदर संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य विद्यार्थियों की कला और विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराना है।

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Fri, 14 Oct 2022 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    एक-एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन कर 11 नवंबर तक राज्य कार्यालय को भेजना है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: स्कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के अंदर संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य विद्यार्थियों की कला और विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कला उत्सव-2022 पारंपरिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित होगा। इसमें 10 विधाओं को शामिल किया गया है, जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के बच्चे भाग ले सकेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार एवं शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दिल्ली की ओर से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, इसके विकास एवं शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन एक व दो नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी कोटि के विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस संबंध में चार सदस्यीय जुरी समिति के गठन का निर्देश दिया गया है। कला क्षेत्र के सभी विशेषज्ञ इसमें विभिन्‍न श्रेणी में हिस्‍सा लेने वाले प्रतिभागियों में से एक-एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन कर 11 नवंबर तक राज्य कार्यालय को भेजेंगे।

    इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

    शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, अवनद्ध वाद्य, स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि-आयामी, दृष्य कला त्रि-आयामी, स्थानी खिलौने और खेल एवं एकल अभिनय की प्रतियोगिताओं में छात्र शिरकत कर सकेंगे।

    प्रत्येक स्कूल को मिलेंगे 10 हजार रुपये

    कला उत्सव के लिए प्रोजेक्ट कला उत्सव मद में स्वीकृत राशि 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस राशि से जुरी को मानदेय, ट्राफी, प्रमाण पत्र, वीडियोग्राफी एवं प्रतिभागियों के परिवहन पर व्यय किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 22 नवंबर को रांची में आयोजित किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव का आयोजन जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा।