Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Deoghar Airport: इंडिगो को देवघर से कोलकाता का मिला टाइम स्लाट... उद्धाटन के द‍ि‍न उड़ेगी फ्लाइट?

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 09:15 PM (IST)

    देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स के आइपीडी का भी उदघाटन करेंगे। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है।

    Hero Image
    देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, देवघर: देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स के आइपीडी का भी उदघाटन करेंगे। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है। जब तक सरकारी स्तर पर घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कोई कुछ भी नहीं कह सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही तिथि की सूचना आम हो जाएगी। इंडिगो को देवघर से कोलकाता का टाइम स्लाट मिल गया है। हो सकता है कि उदघाटन के दिन ही सुबह 10:25 में देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान की शुरूआत हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी देवघर में अपनी गतिविधि बढ़ा दिए हैं। संभवत: दो या तीन जुलाई को देवघर के व्यापारी, उद्यमी और कुछ खास वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे। यहां की संभावनाओं को तलाशेंगे। बुधवार को एयरलाइंस के एक अधिकारी ने चैंबर के कुछ लोगों से बातचीत किया। बताया जा रहा है कि इंडिगो को एयरपोर्ट पर आफिस भी मिल गया है। देवघर शहर के लोगों को किस तरह अधिक से अधिक सुविधा मिले। इन सारी संभावनाओं पर बातचीत होगी। यहां किस तरह के पैसेंजर मिलेंगे और कहां कहां के पैसेंजर मिलेंगे इन संभावनाओं को तलाशने के बाद ही एयरलाइंस अपनी अगली रणनीति बनाएगा।

    सूत्र बताते हैं कि जल्द ही दूसरी एयरलाइंस भी यहां आएगी। एयरपोर्ट आथोरिटी के बातचीत चल रही है। इधर एयर पास पर भी काम चल रहा है।