Deoghar Airport: इंडिगो को देवघर से कोलकाता का मिला टाइम स्लाट... उद्धाटन के दिन उड़ेगी फ्लाइट?
देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स के आइपीडी का भी उदघाटन करेंगे। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है।

जागरण संवाददाता, देवघर: देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की संभावित तिथि 12 जुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स के आइपीडी का भी उदघाटन करेंगे। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है। जब तक सरकारी स्तर पर घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कोई कुछ भी नहीं कह सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही तिथि की सूचना आम हो जाएगी। इंडिगो को देवघर से कोलकाता का टाइम स्लाट मिल गया है। हो सकता है कि उदघाटन के दिन ही सुबह 10:25 में देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान की शुरूआत हो जाए।
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी देवघर में अपनी गतिविधि बढ़ा दिए हैं। संभवत: दो या तीन जुलाई को देवघर के व्यापारी, उद्यमी और कुछ खास वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे। यहां की संभावनाओं को तलाशेंगे। बुधवार को एयरलाइंस के एक अधिकारी ने चैंबर के कुछ लोगों से बातचीत किया। बताया जा रहा है कि इंडिगो को एयरपोर्ट पर आफिस भी मिल गया है। देवघर शहर के लोगों को किस तरह अधिक से अधिक सुविधा मिले। इन सारी संभावनाओं पर बातचीत होगी। यहां किस तरह के पैसेंजर मिलेंगे और कहां कहां के पैसेंजर मिलेंगे इन संभावनाओं को तलाशने के बाद ही एयरलाइंस अपनी अगली रणनीति बनाएगा।
सूत्र बताते हैं कि जल्द ही दूसरी एयरलाइंस भी यहां आएगी। एयरपोर्ट आथोरिटी के बातचीत चल रही है। इधर एयर पास पर भी काम चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।