Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोपचांची बाजार में प्रस्तावित ब्रिज के विरोध में प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 09:08 PM (IST)

    संवाद सहयोगी तोपचांची सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान तोपचांची बाजार में प्रस्तावित आरईवाल ि

    Hero Image
    तोपचांची बाजार में प्रस्तावित ब्रिज के विरोध में प्रदर्शन

    संवाद सहयोगी, तोपचांची: सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान तोपचांची बाजार में प्रस्तावित आरईवाल ब्रिज निर्माण के स्थान पर पिलर वाला ब्रिज निर्माण करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने हटिया मैदान में प्रदर्शन कर धरना दिया। मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता तोपचांची बाजार से जुलूस की शक्ल में हटिया मैदान पहुंचे थे। हलधर महतो ने कहा कि एक साजिश के तहत तोपचांची के लोगो को बेरोजगार करने के लिए यहां पर वाल ब्रिज बनाया जा रहा है। वॉल ब्रिज के निर्माण से यहां के दुकानदारों के साथ साथ मजदूर तथा किसानों को भी नुकसान होगा। वॉल ब्रिज को किसी भी कीमत पर बनने नही दिया जाएगा और इसके लिए अगर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि टुंडी की धरती आंदोलनकारी की धरती है। यहां के लोगो को किसी कीमत पर बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। पिलर वाला ब्रिज की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर रामचंद्र ठाकुर, गीता देवी, कृष्णा धीवर, धीरेंद्र राम, रमेश जायसवाल, समरी देवी, झूलन भारती, रेखा देवी, आरती देवी, प्रतिमा कुमारी, डोली देवी, सुखदेव दास, सहदेव महतो आदि मौजूद थे।

    --------------- डीएफ ने गुणवत्ता के साथ डिस्पैच बढ़ाने पर दिया जोर

    संस, बरोरा: कोयले की गुणवत्ता सुधारने व डिस्पैच बढ़ाने को लेकर डीएफ समीरन दत्ता के नेतृत्व में बीसीसीएल मुख्यालय की टीम शुक्रवार को बरोरा क्षेत्र के केकेसी साइडिग ब्लॉक दो क्षेत्र के मेन साइडिग का दौरा किया। हर साईडिग से चार से पांच रैक प्रतिदिन कोयला डिस्पैच करने को कहा। डिस्पेच के दौरान कोयले की गुणवत्ता पर ध्यान रखने की बात कही, ताकि बाजारों में बीसीसीएल के कोयले की मांग बढ़े और कंपनी की हालत में सुधार हो। बरोरा क्षेत्र के जीएम चित्तरंजन कुमार ब्लाक दो क्षेत्र के पीओ धर्मेंद्र मित्तल, पीओ पीयूष किशोर सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।