Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का कतरास स्टेशन पर ठहराव की मांग ने पकड़ा जोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2021 11:17 PM (IST)

    कतरास डीसी लाइन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर कतरासवासी गोलबंद हो रहे हैं। वनांचल रांची-दुमका व कोलकाता-अजमेर के बाद यह चौथी ट्रेन धनबाद-इंटरसिटी है जिसका रेलवे ने कतरास में ठहराव नहीं दिया है।

    Hero Image
    डीसी लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का कतरास स्टेशन पर ठहराव की मांग ने पकड़ा जोर

    कतरास : डीसी लाइन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर कतरासवासी गोलबंद हो रहे हैं। वनांचल, रांची-दुमका व कोलकाता-अजमेर के बाद यह चौथी ट्रेन धनबाद-इंटरसिटी है, जिसका रेलवे ने कतरास में ठहराव नहीं दिया है। धनबाद-चंद्रपुरा के मध्य कतरासगढ़ स्टेशन है, जहां से ट्रेनों के ठहराव से कतरास के अलावा सैकड़ों गांव के लोगों को ट्रेन से यात्रा में सहूलियत होती है। रेलवे की अनदेखी पर कतरासवासियों में आक्रोश है। मंगलवार को शहर के प्रबुद्धजन व सामाजिक कार्यकर्ता कतरासगढ़ स्टेशन पर पहुंचे। धनबाद-रांची इंटर सिटी, वनांचल, दुमका इंटर सिटी की कतरासगढ़ स्टेशन पर करने की मांग की। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक लाल ने कहा कि इस रेलमार्ग से गुजरने वाली हर ट्रेन का ठहराव कतरास स्टेशन पर होना चाहिए। रेलवे ने साजिश के तहत कतरास स्टेशन पर चार ट्रेनों की ठहराव नहीं दिया है। रेलवे कारण बताए कि किस आधार पर उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं कर रही है। पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का कतरास प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। रेल आंदोलनकारी राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि रेलवे कतरास के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। डीसी लाइन बंदी के दौरान कतरास के लोग 22 महीना तक आंदोलन पर रहे। तब जाकर डीसी लाइन चालू हुई। रेलवे विभाग यहां के लोगों को पुन: परीक्षा ना ले। निमाई मुखर्जी, शौकत खान, दिनेश जेठुआ, मो. प्रिस, पंकज कुमार, राजा अंसारी, माधव सिंह, परवेज इकबाल, हरिनारायण सिंह, दुर्गा भुईयां, दिलीप रवानी आदि शामिल थे। इधर, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी प्रदीप पांडेय ने डीआरएम आशीष कुमार बंसल से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जिसमें धनबाद-रांची इंटरसिटी, रांची दुमका इंटरसिटी, भागलपुर-हटिया वनांचल एक्सप्रेस को पूर्व की भांति कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव को शामिल करने की मांग शामिल है। उन्होंने कतरासगढ़ स्टेशन को सौंदर्यीकरण तथा अन्य मांगों पर भी चर्चा की। डीआरएम ने मांगों को रेलवे बोर्ड से बात करने का आश्वासन दिया। डीआरएम से कल करेंगे वार्ता : ढुलू महतो

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतरास: डीसी लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव देना होगा। बुधवार को डीआरएम वार्ता का समय निर्धारित है, जिस पर इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव सहित यात्री सुविधाओं से जुड़े मसले बातचीत की जाएगी। जरुरत पड़ी तो रेल मंत्री से भी मिलेंगे।

    comedy show banner