डीपीएस धनबाद की कृति किरण को मिला Indian Iconic Education Award, यह अवार्ड पाने वाली झारखंड की इकलौती शिक्षिका
कृति ने बताया कि यह अवॉर्ड बेस्ट एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर 2021 के लिए दिया गया है। हमारा योगदान एजुकेशन के फील्ड में सराहनीय है। जहां हम बच्चों को स्वच्छ ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। धनबाद झारखंड के लिए वाकई गौरव का क्षण है। शिक्षा के क्षेत्र में देश के 100 लोगों को इंडियन आइकॉनिक एजुकेशन अवार्ड से नवाजा गया है। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कृति किरण भी शामिल हैं। झारखंड से अवार्ड पाने वाली कृति किरण इकलौती शिक्षिका हैं। कृति को यह पुरस्कार वर्चुअल आयोजन के जरिए मिला। ड्रीम कैचर्स की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को हर साल यह अवार्ड दिया जाता है। इस कार्यक्रम में पदमश्री पदक विजेता डॉ विजय एस शाह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
कोरोना काल में छात्रों को इनोवेटिव तरीके से पढ़ाया
यहां बता दें कि सूर्य विहार कॉलोनी के रहने वाली कृति किरण लगभग 24 वर्षों से बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं और छात्रों के लिए बेहतर काम कर रही हैं। कोविड-19 संक्रमण के दौरान इन्होंने कई इनोवेटिव तरीके से छात्रों को पढ़ाया। कृति विज्ञान की उत्कृष्ट शिक्षिका हैं। बेहतर शिक्षण के साथ ही कृति छात्रों और युवाओं को फिट रखने के लिए हर दिन जुंबा एक्सरसाइज भी करवाती हैं। पति रमन रंजन सहाय कोयला भवन में कार्यरत हैं।
एजुकेशन फील्ड में सराहनीय योगदान
कृति ने बताया कि यह अवॉर्ड बेस्ट एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर 2021 के लिए दिया गया है। हमारा योगदान एजुकेशन के फील्ड में सराहनीय है। जहां हम बच्चों को स्वच्छ, साफ-सुथरे और हेल्दी वातावरण में ख्याल रखते हैं। कोरोना काल में भी हमारा कार्य सराहनीय रहा। बतौर शिक्षिका और क्लास कोऑर्डिनेटर 24 वर्षों से कार्यरत हैं। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत संचालित अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन पर भी बढ़िया काम किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।