जा सिमरन, जी ले अपनी जिंदगी, पगली हेलमेट तो लेती जा...Rail के अब यहां यूज हो रहे DDLG के ये डाईलॉग
जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी...। शाह रूख खान और काजोल की हिट जोड़ी वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 26 साल हो चुके हैं। मगर ढाई दशक से ज्यादा पुरानी हो चुकी फ़िल्म के सीन और डाईलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है।

धनबाद, जेएनएन : जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी...। शाह रूख खान और काजोल की हिट जोड़ी वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 26 साल हो चुके हैं। मगर ढाई दशक से ज्यादा पुरानी हो चुकी फ़िल्म के सीन और डाईलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। खास तौर पर फ़िल्म की लास्ट सीन जिसमें काजोल ट्रेन के साथ भागती है और शाह रूख हाथ थाम लेते हैं। आपको याद होगा कुछ साल पहले भारतीय रेल ने
फिल्म डीडीएलजे की काजोल के ट्रेन के साथ भागने वाली सीन को ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल किया था। रेलवे ने बताया था कि चलती ट्रेन में चढ़ने से हादसे का खतरा रहता है। रेलवे का आईडिया पैसेंजर्स को काफी पसंद भी आया था। इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। अब उसी आईडिया को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने भी अपनाया है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार सिमरन को उसके पिता कह रहे हैं जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी, पगली हेलमेट तो लेती जा...। ये वही अल्फाज हैं जिन्हें फ़िल्म में अम्बरीष पूरी ने कहा था।
दरअसल, सड़क हादसों में होने वाली पाली मौत का कारण ज्यादातर हेलमेट नहीं पहनना होता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस डायलॉग के जरिए युवाओं को हेलमेट के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है। मंत्रालय ने कार्टून के साथ ट्विटर पर इसे शेयर भी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।