Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीए ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट नौ से

    धनबाद धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषण्

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    डीसीए ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट नौ से

    धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि नौ फरवरी से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। सभी मैच जियलगोरा स्टेडियम में खेले जाएंगे और प्रतिदिन दो मैच होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ फरवरी को सुबह नौ बजे से नेताजी स्पोर्टिग क्लब और धनबाद जिमखाना (मैच एक), 12.40 बजे से लोदना यंग ब्वायज और रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (आरएनएसएमसीए) (मैच दो), 10 फरवरी को सुबह नौ बजे पैंथर क्लब और जगजीवन नगर क्रिकेट क्लब (मैच तीन), 12.40 बजे से वाइसीए और यूथ स्टार (मैच चार), 12 फरवरी को नौ बजे से डबल एक्स और जगजीवन नगर स्पोर्टिग क्लब (मैच पांच), 12.40 बजे से सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब और लोयाबाद क्रिकेट क्लब (मैच छह), 13 फरवरी को नौ बजे से मैच तीन और मैच पांच की विजेता टीम (मैच सात), 12.40 बजे मैच चार और मैच छह की विजेता टीमों (मैच आठ) के बीच मैच खेले जाएंगे। 16 फरवरी को सुबह नौ बजे से मैच एक और मैच सात की विजेता टीमों (मैच नौ) व 12.40 बजे मैच दो और मैच आठ की विजेता टीमों (मैच दस) के बीच मैच खेले जाएंगे। 18 फरवरी को मैच नौ और दस की विजेता टीमों के बीच सुबह नौ बजे से फाइनल खेला जाएगा। डीसीए प्रबंध समिति की बैठक कल

    धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को बुलाई गई है। डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि जियलगोरा स्टेडियम में 11 बजे से बैठक होगी जिसमें मौजूदा क्रिकेट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है।