रामराज मंदिर को वार्षिक महोत्सव को एतिहासिक बनाने की दिन रात चल रही तैयारी
कतरास रामराज मंदिर के वार्षिक महोत्सव की धूम पूरे बाघमारा-कतरास कोयलांचल में है। जल यात्रा के साथ 13 फरवरी से शुरू होने वाले इस नौ दिवसीय धार्मिक अनु ...और पढ़ें

कतरास : रामराज मंदिर के वार्षिक महोत्सव की धूम पूरे बाघमारा-कतरास कोयलांचल में है। जल यात्रा के साथ 13 फरवरी से शुरू होने वाले इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को ऐतिहासिक बनाने के लिए राम-भक्त दिन रात लगे हुए है। जिले के विभिन्न भाग से चिटाही की ओर आने वाली सड़क में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। शिल्पकार पूरे चिटाहीधाम को सजाने संवारने में लगे हुए हैं। विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य मंडप व विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। यहां एक साथ 10 हजार से अधिक लोग अध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे। बुधवार को मंदिर प्रांगण में मुख्य यजमान सह विधायक ढुलू महतो ने राम भक्तों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने जल यात्रा सहित तीस कार्यक्रमों के बारे में अलग- अलग चर्चा की। साथ ही इसके लिए जिन लोगों को जिम्मेवारी निर्धारित की गई है, उनको पूरी तन्मयता के साथ निभाने को कहा गया। महुदा मोड़ से चिटाही धाम तक जगह-जगह पानी, शर्बत की व्यवस्था, सड़क के दोनों ओर ध्वज, ट्रैफिक सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित कराने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। कार्यालय व्यवस्था, आगंतुकों का स्वागत, सफाई, चिकित्सा की सुविधा आदि व्यवस्था के बारे में विधायक ने जानकारी ली। विधायक ने कहा कि राम भक्तों को सुविधा मुहैया कराना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। बाघमारा क्षेत्र के हर गांव की कन्याएं व महिलाएं शोभायात्रा में भाग लेंगी। भंडारा की व्यवस्था महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग की गई है। शोभा यात्रा में ऊंट, घोड़ा व हाथी के साथ-साथ राजस्थान की बैंड पार्टी आकर्षण का केंद्र होगी। आदिवासी व बंगाल के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो शोभा यात्रा में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। बैठक में यजमान शरथ महतो उर्फ शत्रुघ्न महतो, पिकी लाला, बच्चू राय, डबलू महथा, प्रमोद सिंह, शिवजी सिंह, काजल, गौरचंद बाउरी, राजू शर्मा, शम्मी शर्मा, प्रभात मिश्र, महेश पासवान, जितेश रजवार, टिकु तिवारी, प्रकाश चौहान, संजय महथा, विजय दशौंधी, दिनेश रवानी, मनोज मुखिया, रघुनाथ हजारी, सुनील रवानी, अशोक साव, महेंद्र यादव, मुकेश झा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।