Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber ठग ने धनबाद उपायुक्त का बना रखा है फर्जी फेसबुक अकाउंट, क्या है उसका इरादा...प्रशासन लोगों को लगातार कर रहा सतर्क

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    धनबाद जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम से किसी अज्ञात ठग ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। उपायुक्त की प्रोफाइल फोटो और नाम का दुरुपयोग कर यह ठग लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है और फेसबुक मेसेंजर पर संदेश कर रहा है। प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

    Hero Image
    धनबाद उपायुक्त की प्रोफाइल फोटो और नाम का दुरुपयोग कर यह ठग लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। इस डिजिटल युग में ठगी और साइबर अपराध के तरीके लगातार बदलते जा रहे हैं। ताजा मामला धनबाद में सामने आया है, जहां जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम से किसी अज्ञात ठग ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त की प्रोफाइल फोटो और नाम का दुरुपयोग कर यह ठग लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है और फेसबुक मेसेंजर पर संदेश कर रहा है।

    प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्पष्ट किया है कि उनका केवल आधिकारिक अकाउंट और संचार माध्यम ही मान्य है।

    पैसों की मांग या मैसे आए तो तुरंत ब्लाक करें

    उन्होंने कहा कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है, किसी तरह का प्रलोभन दिया जाता है या संदिग्ध लिंक भेजी जाती है तो लोग उसे तुरंत ब्लॉक करें। 

    साथ ही फेसबुक पर रिपोर्ट करें। किसी भी हाल में ऐसे संदेशों या लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि साइबर ठग अकसर इन्हीं तरीकों से लोगों के बैंक खाते और निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं।

    इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि साइबर अपराधी अब प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पहचान का सहारा लेकर भी लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

    हाल के वर्षों में देशभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां किसी मंत्री, सांसद, विधायक या वरिष्ठ अधिकारी के नाम से व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगे गए। कई लोग इनके झांसे में आ भी जाते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

    संदिग्ध गतिविधि की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल पर करें

    उपायुक्त ने आमजनों को सलाह दी है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर करें या फिर नजदीकी थाना को सूचना दें।

    उन्होंने बताया कि धनबाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और ठग के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने का सबसे आसान तरीका जागरूक रहना है। सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध रिक्वेस्ट या संदेश को स्वीकार करने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करना जरूरी है।

    प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी विभाग या बैंक कभी भी सोशल मीडिया या फोन पर पैसे की मांग। 

     लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी नागरिकों की है कि वे खुद को और अपने परिचितों को ऐसे साइबर जाल से बचाएं। जागरूकता ही इस ठगी का सबसे कारगर हथियार है।