Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघमारा में गुंडाराज, मां अंबे माइनिंग में फायरिंग और बमबाजी कर दो वोल्वो में लगाई आग; देखें- Video

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 03:12 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा की घटना को लेकर झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है-यह झारखंड की तस्वीर है। मरांडी ने ट्विटर पर घटना का वीडियो भी अपलोड किया है।

    Hero Image
    फायरिंग, बमबाजी और आगजनी के बाद मां अंबे आउटसोर्सिंग में पहुंचे धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ( फोटो जागरण)।

    धनबाद/ भीमकनाली, जेएनएन। बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लाक दो क्षेत्र के बेनीडीह में संचालित मां अंबे माइनिंग आउट सोर्सिंग कैम्प में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। बमों का धमाका किया। दो वाल्वो को आग के हवाले कर दिया। वाल्वो चालक माणिक दास की पिटाई कर दी। घटना सोमवार रात साढ़े12 बजे की है। गोलीबारी और बम के धमाके से भयभीत कैम्पस में मौजूद कम्पनी कर्मी कमरे के अंदर छिप गए। कैंपस में तैनात कम्पनी का एक बन्दूकधारी औऱ दो निहत्थे सुरक्षा कर्मी अपराधियों के सामने नही टिक पाए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चलते बने। इधर सूचना पाकर बाघमारा थाना की पुलिस और सीआईएसफ की टीम मौके पर पहुंची।  ब्लॉक दो ओसीपी से दमकल मंगा कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब दोनों वाहन जल चुकी थी। पुलिस अपराधियों की खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नही मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर झारखंड की विधि-व्यवस्था पर कसा तंज

    पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा की घटना को लेकर झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है-यह झारखंड की तस्वीर है। मरांडी ने ट्विटर पर घटना का वीडियो भी अपलोड किया है। उन्होंने कहा है कि यह तस्वीर झारखंड में उद्योगों और निवेशकों को सुरक्षा व भयमुक्त माहाैल देने के सरकार के वादे की पोल खोलती है। 

    एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

    घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजन स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारियों को घटना में शामिल लोगों को तुंरत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। डीएसपी निशा मुर्मू, इंस्पेक्टर राजकपूर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। बाघमारा थाना में पुलिस अधिकारी बैठक कर मामले के उद्भेदन को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। 

    25 की संख्या में थे अपराधी

    सुरक्षागार्ड ने बताया कि अपराधियों की संख्या करीब 25 थी। अचानक बम व गोली चलाकर दहशत फैला दिया। मालूम हो कि जिला प्रशासन ने उक्त आउट सोर्सिंग कम्पनी के कैम्पस के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है। इसके वाबजूद अपराधी अपनी योजना को अंजाम दे चुके हैं। मां अंबे माइनिंग के इसी कैम्प पर 4 दिसंबर को अपराधियों ने रंगदारी को लेकर दहशत फैलाया था। कम्पनी कर्मी परिजात मुखर्जी के लिखित शिकायत के आधार पर बाघमारा थाना की पुलिस ने विश्वजीत चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल वह जेल में है।