बम से उड़ाने की धमकी, हथियार छीनकर भागने की कोशिश, थाने लाकर पूछताछ करना पुलिस को पड़ा भारी
निरसा थाना में गोविंदपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस अधिकारियों से पिस्तौल छीनने का भी प्रयास किया। अपराधियों ने पुलिस को बम से उड़ाने की धमकी दी। सभी को पुलिस ने गश्ती दल का काले रंग की कार से रेकी करते हुए गिरफ्तार किया था।

संवाद सूत्र, निरसा। गोविंदपुर थाना में पकडे गए निरसा के पांच अपराधियों से गुरुवार को निरसा थाना में पूछताछ करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा। अपराधियों ने दो पुलिस पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला कर उनके पिस्टल छीन भागने का प्रयास किया। निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के सामने पुलिस पदाधिकारियों को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी।
यह है मामला
गोविंदपुर एनएच-19 पर बुधवार की देर रात गोविंदपुर थाना के गश्ती दल का काले रंग की कार से रेकी करते गोविंदपुर पुलिस ने निरसा के भालजोरिया निवासी अभिजीत दास, पिठाकियारी लायकडीह ईसीएल के आवासीय परिसर निवासी सागर मल्लाह, पिठाकियारी निवासी लखीन्द्र बाउरी, निरसा खटाल निवासी पवन यादव उर्फ मोधा व एसबीआई बैंक निरसा शाखा के पीछे बस्ती निवासी संतोष दे को गिरफ्तार कर थाना ले आई।
वे लोग गोविंदपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के फिराक में थे। गुरुवार की दोपहर गोविंदपुर पुलिस ने पांचों अपराधियों को निरसा के निवासी होने के कारण निरसा पुलिस को सत्यापन के लिए सौंप दिया।
गुरुवार की दोपहर निरसा थाना में पदस्थापित एसआई प्रवीण चौधरी व मंटू सिंह सभी अपराधियों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच पांचों ने मौका देखकर दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर हमला कर पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इसी बीच निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा दलबल के साथ थाना पहुंच गए और भाग रहे पांचों अपराधियों को धर दबोचा।
इस बीच पांचों अपराधियों ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बम से उड़ाने की धमकी दी तथा जमकर हाथापाई की। इस दौरान एसआई प्रवीण चौधरी का वर्दी फाड़ दिया। अपराधियों ने उसका पिस्टल छिनने का भी प्रयास किया। इस संबंध में एसआई प्रवीण चौधरी के बयान पर पांचों अपराधियों के खिलाफ निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गोविंदपुर में पकड़े गए पांच अपराधियों ने निरसा थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस पदाधिकारियों पर हमला कर भागने व पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इनलोगों पर पुराने कई मामले दर्ज हैं। सागर दास चार दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है। पांचों पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी की अपराधिक हिस्ट्री निकाला जा रहा है। जल्द ही बड़े गिरोह का उद्भेदन की संभावना है।- अनिल कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, निरसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।