सरकारी चावल की कालाबाजारी को लेकर तिसरा थाना में मामला दर्ज
संस तिसरा मारुति वैन से सरकारी अनाज की कालाबाजारी कराने के मामले में मार्केटिग अधिकार ...और पढ़ें

संस, तिसरा : मारुति वैन से सरकारी अनाज की कालाबाजारी कराने के मामले में मार्केटिग अधिकारी सुनील शंकर के आवेदन पर तिसरा थाना में शुक्रवार को आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया। सिडिकेट के मुन्ना बर्नवाल, विजय साव, गिरफ्तार वैन के चालक आनंद तोमर, खलासी इरफान के खिलाफ कांड संख्या 61/21 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 406, 420 आइपीसी 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
सरकारी चावल को मारुति वैन से कालाबाजारी के दौरान तिसरा पुलिस ने थाना मोड के पास पकड़ा था। चालक व खलासी को भी दबोचा था। वैन में 17 बोरा चावल था। चालक ने अधिकारियों को बताया था चावल घनुडीह ओपी क्षेत्र के मुन्ना के गोदाम से लोड किया गया था। झरिया में सरकारी चावल की कालाबाजारी का धंधा कई माह से चल रहा है। मुन्ना व विजय पर पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। वाहन से चावल को गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग भेजा जाता है। सिदरी के डीएसपी ने भी पिछले माह यहां छापेमारी कर काफी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया था। बावजूद सरकारी चावल की कालाबाजारी का धंधा रुक नहीं रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।