Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमो की राशन दुकान से 20 हजार नकद सहित काजू-किशमिश उठा ले गए चोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 06:09 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गोमो बाजार गोमो-बाघमारा मुख्य सड़क के समीप आजाद नगर में शनिवार की रात एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोमो की राशन दुकान से 20 हजार नकद सहित काजू-किशमिश उठा ले गए चोर

    संवाद सहयोगी, गोमो बाजार: गोमो-बाघमारा मुख्य सड़क के समीप आजाद नगर में शनिवार की रात एक राशन दुकान में ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने उक्त घटना की जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना का जायजा लिया। चोरों के बाहर पड़े लोहे की रड व गमछा को जब्त कर पुलिस थाना ले गई। दुकानदार सुनील प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात 7:30 बजे दुकान बंद कर ऊपर तल्ला अपने कमरे में चला गया। रविवार की सुबह दुकान खोलने नीचे उतरा तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि दुकान से 20 हजार रुपये नकद तथा पांच हजार रुपए मूल्य के काजू, किशमिश की चोरी कर ली। दुकान के बाहर 10 तथा 20 रुपये का नोट पड़ा हुआ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें