Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगमा में भूटान-सिक्किम की धड़ल्ले से बिक रही लॉटरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 11:15 PM (IST)

    मुगमा झारखंड में लॉटरी टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद मुगमा क्षेत्र के वि

    Hero Image
    मुगमा में भूटान-सिक्किम की धड़ल्ले से बिक रही लॉटरी

    मुगमा : झारखंड में लॉटरी टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद मुगमा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर धड़ल्ले से भूटान समेत सिक्किम की लॉटरी के टिकट बिक रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बंगाल के रास्ते लॉटरी टिकट मुगमा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। धंधेबाज पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बर्धमान और कोलकाता से लॉटरी टिकट मंगाते हैं। लॉटरी टिकट पर 10 रुपए मूल्य अंकित रहता है, लेकिन एजेंट ग्राहकों को दस गुना पुरस्कार राशि का लालच देकर अधिक दाम पर बेचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगमा मोड़, स्टेशन रोड मुगमा, एरिया ऑफिस मोड़, भालुकसुंधा, गोपीनाथपुर, गोपालपुर, तिलतोड़िया सहित अन्य क्षेत्रों में लॉटरी का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कई जगहों पर थानों के करीब लॉटरी का यह खेल चल रहा है। इसकी लत स्कूल-कॉलेज के छात्रों को भी पड़ गई है। इस खेल में गोविदपुर क्षेत्र का सिडिकेट भी सक्रिय है। मुगमा क्षेत्र सामान्य रूप से लॉटरी टिकट बेचने वाले लोग टिकट को पेंट की जेब में रखते हैं ताकि किसी को संदेह ना हो। वे लोगों की लॉटरी खरीदने के लिए तरह-तरह के ख्वाब दिखाते हैं।

    ----------------------

    शॉर्टकर्ट में करोड़पति बनने की चाह रखने वाले झांसे में आते

    इस धंधे में संलिप्त लोगों का कहना है कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। ऊपर तक मोटी रकम पहुंचाते हैं। शॉर्टकट तरीके से लखपति व करोड़पति बनने की चाह रखने वाले लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जो करोड़पति बनने के ख्वाब में बिल्कुल कंगाल हो गए। कई ने तो अपनी जमीन तक बेच दी।

    -----------------

    वर्जन :

    झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी पर सख्त कार्रवाई का निर्देश निरसा अंचल के सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विजय कुशवाहा, एसडीपीओ, निरसा अंचल