Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Outreach Programme: 2477 लाभार्थियों के बीच व‍ितर‍ित हुए 65.29 करोड़ रुपये के ऋण, बैंकों को गोद लेना है एक गांव

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 04:52 PM (IST)

    बाबूडीह स्थित विवाह भवन में बुधवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसका उद्घाटन क‍िया। मथुरा ने कहा कि लोन से स्वरोजगार कर स्वावलंबी बने। लोन लेते समय किसी दलाल के चक्कर में न पड़े।

    Hero Image
    बाबूडीह स्थित विवाह भवन में बुधवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: बाबूडीह स्थित विवाह भवन में बुधवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसका उद्घाटन क‍िया। मथुरा ने कहा कि लोन से स्वरोजगार कर स्वावलंबी बने। लोन लेते समय किसी दलाल के चक्कर में न पड़े। बैंक से लोन लेकर उसे चुकाने का इरादा भी रखें। बैंको से भी व‍िधायक ने अपील की। कहा क‍ि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए बैंक सहयोगात्मक व सकारात्मक सोच रखें। लोन का सही दिशा में इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसकी समय-समय पर निगरानी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबी उन्‍नमूलन को बनाएं सफल

    कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि क्रेड‍िट आउटरीच कार्यक्रम का मकसद गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन की क्षमता को बल देना है। बताया क‍ि मुख्यमंत्री ने भी गरीब माताओं और बहनों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना शुरू की है। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया की सरकार के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखें। साथ ही कहा कि पहले बैंक में खाता खुलवाना दिवास्वप्न जैसा था। परंतु आज स्थिति बदल गई है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार तथा जिला प्रशासन की मेहनत से अब बैंक घर घर पहुंच चुकी है। लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता है।

    हर बैंक एक गांव को लेंगे गोद

    एसएलबीसी के महाप्रबंधक झारखंड बीके मिश्रा ने कहा कि हर बैंक एक गांव को गोद लेकर ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे। इससे बैंकों की पहुंच हर गांव तक होगी।  स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएम स्वनिधि लोन, शिक्षा लोन,एमएसएमई, पीएमएमवाई, एसएचजी सहित अन्य योजनाओं में 2477 लाभार्थियों के बीच 65.29 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई, पंजाब एंड सिंद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक सहित अन्य बैंकों ने हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम ये थे मौजूद

    कार्यक्रम को बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाध्याय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, एसएलबीसी के महाप्रबंधक झारखंड श्री बीके मिश्रा, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री समीर कुमार चट्टोपाध्याय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री सोहन कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री मनिश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक श्री कृष्ण जीवन सिंह, डीडीएम नाबार्ड श्री रवि लोहानी, एलडीएम श्री राजेश कुमार सिन्हा, नकुल कुमार साहू, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।