Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथन में कंटेनर से बरामद हुए 27 पशु, चार गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 May 2018 08:15 PM (IST)

    मैथन : गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस ने शुक्रवार को मैथन टोल प्लाजा के समीप कंटेंनर (ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैथन में कंटेनर से बरामद हुए 27 पशु, चार गिरफ्तार

    मैथन : गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस ने शुक्रवार को मैथन टोल प्लाजा के समीप कंटेंनर (बीआर 02 जीए- 4776) को रोक कर जांच की तो उसमें पशु लदे मिले। कंटेनर से गाय-बैल मिलाकर कुल 27 पशु बरामद किए गए। पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान चालक भोलू हुसैन खां (औरगाबाद), जोवेद कुरैशी (भभुआ), जाकिर खुर्शीद (भभुआ) व विकाउ कुरैशी (मोहनिया) के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में चालक ने बताया कि बेलोड़ी (मोहनिया) से गाय-बैल लोड किया गया। इन्हें कोलकता में खाली करना था।

    इस संबध में एसपीसीए डॉ. तरुण कुमार ¨सह ने पीसीए एक्ट 1960 की धारा 11 -1ए डीएचईआइ के झारखंड गौ वंश पशु हत्या अधिनियम 2005 की धारा 12-123 तक मामला दर्ज कराया है। गिरफतार लोगों को शनिवार को जेल भेजा दिया जाएगा।