Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाय चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:16 AM (IST)

    निरसा (धनबाद) में ग्रामीणों ने हलीम शेख नामक एक व्यक्ति को गाय चोरी करते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया। हलीम शेख पर गाय चोरी करने का आरोप है और उसके खिलाफ निरसा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों के अनुसार हलीम शेख आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

    Hero Image
    गाय चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

    जागरण संवाददाता, निरसा (धनबाद)। निरसा थाना क्षेत्र की हरियाजाम कालोनी के समीप ग्रामीणों ने गुरुवार की अल सुबह पांड्रा बस्ती निवासी हलीम शेख को गाय चोरी कर ले जाते पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके अन्य साथी भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाय मालिक पांड्रा निवासी राजी अहमद ने हलीम शेख के खिलाफ निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब हलीम शेख अपने टेंपो लेकर जा रहा था तो हम लोगों को संदेह हुआ।

    उससे पूछा कि टेंपो में क्या है तो कहा कि इसमें कोयला है। परंतु टेंपो में गोबर लगा देखकर हम लोगों को संदेह हुआ। जब हम लोगों ने टेंपो रोक कर देखा तो उसमें दो गाय लदी थी।

    मामले की भनक लगते ही उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हलीम शेख आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा कई मामलों में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।

    पांच दिन पहले भी गांव से हो चुका है मवेशी गायब

    पांड्रा निवासी रुखसाना बीवी, अमीरन बीवी ने बताया कि लगभग पांच दिनों से हम लोगों के मवेशी गायब है। काफी खोजबीन की, पर नहीं मिली।