Corona News Update: धनबाद में ढाई महीने से नहीं हो रही वैक्सीन की सप्लाई, 5 लाख लोग टीकाकरण का कर रहे इंतजार
Covid News Update कोरोना संक्रमण के नए सब-वैरीअंट को लेकर भले ही जिले में अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन कोरोना टीकाकरण को लेकर लगातार उदासीनता जारी है। धनबाद में पिछले ढाई महीने से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Covid News Update: कोरोना संक्रमण के नए सब-वैरीअंट को लेकर भले ही जिले में अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन कोरोना टीकाकरण को लेकर लगातार उदासीनता जारी है। धनबाद में पिछले ढाई महीने से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है।
पांच लाख लोग टीकाकरण के लिए कर रहे इंतजार
हालात ऐसे हैं कि लगभग 5 लाख लोग टीकाकरण के लिए वैक्सीन इंतजार कर रहे हैं। वैक्सीन नहीं होने के कारण स्टोर रूम खाली हो गया है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने पर लगभग 130 केंद्रों पर ताला लग गया है।
10 फरवरी को हुई थी आखिरी सप्लाई
यहां के टीकाकरण कर्मियों को वापस सदर अस्पताल अथवा दूसरे केंद्र में भेज दिया गया है। यह सब हो रहा है, जब कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर एक बार फिर से अस्पतालों में मॉक ड्रिल और तैयारियां चल रही हैं। 10 फरवरी को अंतिम बार वैक्सीन आपूर्ति हो पाई थी।
3 लाख लोगों को नहीं लग पाया पहला टीका
जिला टीकाकरण विभाग के अनुसार, धनबाद में 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन पिछले 2 सालों में 17 लाख लोगों को ही पहला डोज लग पाया है।
3 लाख लोगों ने अब तक एक भी टीका नहीं लग पाया है। वहीं, 11.40 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन इसमें से मात्र 1.37 लाख लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है।
जनवरी में बर्बाद हो गई थी 48 लाख रुपए की कोरोना वैक्सीन
धनबाद में लगभग 48 लाख रुपये की वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है। अब इन वैक्सीन को सरकारी स्तर पर विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर में डिस्पोजल किया जा रहा है। दिसंबर 2022 में यह सभी वैक्सीन एक्सपायर हो गए थे। जरूरतमंदों को यह वैक्सीन समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया था।
धनबाद के टीकाकरण पदाधिकारी, डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिले में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस वजह से टीकाकरण प्रभावित है। वैक्सीन आपूर्ति की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।