Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus News: यह वायरस बदल रहा अपना रंग-रूप, मरीजों में दिख रहे अलग-अलग लक्षण

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 06:27 PM (IST)

    Coronavirus News कोरोना के नए मरीजों में अब हल्की बुखार के साथ सुघंने और स्वाद की क्षमता कम देखी जा रही है। इससे ग्रसित लोग अचानक खाने में स्वाद नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus News: यह वायरस बदल रहा अपना रंग-रूप, मरीजों में दिख रहे अलग-अलग लक्षण

    धनबाद [ मोहन गोप ]। भारत में कोरोना तेजी से रूप बदल रहा है। यही वजह है कि अब उसके लक्षण भी अलग अलग दिखने लगे हैं। कोरोना से संक्रमित अब ऐसे भी मरीज मिल रहे हैं जिन्हें स्वाद और गंध का आभास नहीं होता। यही नहीं, ऐसे संक्रमित मरीज भी मिल रहे हैं जिनकी सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है। कोयलांचल में भी लगभग एक दर्जन ऐसे मरीज मिले जिन्हें सूंघने और स्वाद पाने में दिक्कत का आभास हो रहा है। फिलहाल ऐसे लक्षणों से संबंधित मरीज कोविड-19 में इलाजरत हैं। जिला महामारी रोग विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. जफ रूल्लाह ने बताया कि वायरस लगातार अपने आप को बदलने की कोशिश में है। आईसीएमआर इस पर लगातार शोध कर रही है। नए गाइडलाइन में इलका जिक्र किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्की बुखार के साथ सूंघने और स्वाद की क्षमता हो रही खत्म
    कोरोना के नए मरीजों में अब हल्की बुखार के साथ सुघंने और स्वाद की क्षमता कम देखी जा रही है। इससे ग्रसित लोग अचानक किसी भी खाने में स्वाद नहीं लगने की शिकायत कर रहे हैं। वही सूंघने की ज्यादा क्षमता भी खो रहे हैं।


    आईसीएमआर ने नए लक्षण जोड़ें

    इससे पहले मरीजों में सर्दी, खांसी,  बुखार, डायरिया, बदन दर्द आदि देखा जाता था। लेकिन,  अब नए लक्षण देखे जा रहे हैं। इससे संबंधित गाइडलाइन सभी राज्य और सिविल सर्जनों को प्रेषित किया गया है। धनबाद के अधिकारियों को भी इस संबंध में बताया गया है।

    आईसीएमआर ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्वादहीन और गंधहीन लक्षण को जोड़ा गया है। ऐसे मरीज अब धनबाद में भी मिल रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

    -डॉ. जफरूल्लाह, नोडल पदाधिकारी, महामारी विभाग, धनबाद।