Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद के नए डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से खास बातचीत, कहा- पहली बार आ रहा हूं धनबाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Apr 2018 08:49 AM (IST)

    नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के वर्तमान मुख्य सिग्नल इंजीनियर अनिल कुमार मिश्रा धनबाद के नए डीआरएम बनाए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनबाद के नए डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से खास बातचीत, कहा- पहली बार आ रहा हूं धनबाद

    धनबाद: सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और आरडीएसओ लखनऊ के बाद तकरीबन ढाई वर्षो में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में हूं। बिहार-झारखंड कभी नहीं गया। पहली बार आ रहा हूं। उम्मीद है वहां नये अनुभव से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। यह बातें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के वर्तमान मुख्य सिग्नल इंजीनियर और धनबाद के नये डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आइआइटी रूड़की में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिय¨रग में बीटेक के बाद आइआइटी दिल्ली से एमटेक किया। पहली पोस्टिंग सेंट्रल रेलवे में हुई थी। रेलवे के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ लखनऊ में भी रहे।

    अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि स्वच्छ स्टेशन और अपग्रेड रेल कॉलोनियां उनकी प्राथमिकता होंगी। इसके साथ ही यात्रियों को वो तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करेंगे जिनके वे हकदार हैं।

    लोडिंग डिविजन से जुड़े सवाल पर कहा कि भारतीय रेल में धनबाद की पहचान बरकरार रखने की कोशिश होगी। रेलवे बोर्ड ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं। उससे बेहतर करने का प्रयास होगा।

    धनबाद में ज्वाइनिंग पर कहा कि एक-दो दिनों में रेलवे बोर्ड चेयरमैन के साथ बैठक के बाद ही ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक ज्वाइन करेंगे।

    धनबाद के नये डीआरएम का संक्षिप्त परिचय

    अनिल कुमार मिश्रा

    बैच 1987

    निवासी इलाहाबाद

    बीटेक- आइआइटी रूड़की

    एमटेक- आइआइटी दिल्ली