Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्फीली हवाओं से धनबाद का पारा धड़ाम, 18 दिसंबर की रात रिकार्ड ठंड; जानिए इस हफ्ते कितनी सताएगी सर्दी

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 09:08 AM (IST)

    Cold Wave Alert For Jharkhand मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रह सकता है। न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनबाद में पड़ रही रिकार्डतोड़ ठंड ( फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता,धनबाद। Cold Wave Alert For Jharkhand 18 दिसंबर की रात दिसंबर 2021 की अब तक की सबसे अधिक सर्द रात रही। देर रात चली शीतलहरी ने ठिठुरन बढ़ा दिया। बर्फीली हवाओं ने बेहद ठंड का एहसास कराया। ठंडी हवाओं से एकाएक ऐसा लगा जैसे आसमान से बर्फबारी हो रही हो। मौसम विभाग के अनुसार धनबाद समेत राज्य के ज्यादातर हिस्से इन दिनों शीतलहरी की चपेट में हैं। राज्य के कई हिस्सों में तापमान काफी नीचे चला गया है जिससे ठंड जानलेवा हो गई है। आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलना मुश्किल है। इस हफ्ते भी ठंड सितम ढाती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और दो से तीन डिग्री पारा गिरने की संभावना

    मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रह सकता है। उसके बाद भी अगले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 15 दिनों का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने का अनुमान है। क्रिसमस से पहले आएंगे बादल मिल सकती है ठंड से राहत दिसंबर के दूसरे हफ्ते की शुरूआत तक तमिलनाडु में साइक्लोनिक सरकुलेशन बने रहने से बंगाल की खाड़ी से जा रहे बादल से ठंड कम लग रही थी। बंगाल की खाड़ी से आने वाले गर्म बादल हिमालय से आने वाली ठंडी हवा से मिल जाने से ठंड कम पड़ रही थी। जैसे ही दक्षिण भारत में साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव खत्म हुआ। हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। पश्चिमी विक्षोभ से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। अब एक बार फिर क्रिसमस से पहले कुछ दिनों के लिए ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

    पश्चिमी विक्षोभ का माैसम पर पड़ेगा असर

    माैसम विशेषज्ञ डॉ एसपी यादव की मानें तो 23 या 24 से पश्चिमी विक्षोभ के बादल इस ओर आएंगे। बादलों की आवाजाही की वजह से ठंड में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है। खास तौर पर दिन में ठंड कम रहेगी। हालांकि ठंड जाने का संकेत नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के बादल हटते ही ठंड फिर अपना असर दिखाएगी।