Coal Bonus: कोयला कर्मचारियों को बड़ा झटका, कोर्ट ने बोनस पर दिया ये निर्देश
कोयला कर्मचारियों के बोनस पर कोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है जिससे 2 लाख 20 हजार श्रमिकों के बोनस पर अनिश्चितता छा गई है। दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक बुलाई गई थी जिसमें विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे। इस फैसले से बीसीसीएल सीसीएल ईसीएल और सीएमपीडीआइ सहित धनबाद में कार्यरत 42 हजार श्रमिकों को लाभ मिलने की संभावना पर असर पड़ेगा।

आशीष अंबष्ठ, धनबाद। कोयला कर्मचारियों के बोनस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार कोर्ट ने बोनस की मीटिंग अगले आदेश तक रोक दी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
कोलकाता हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के मानकीकरण समिति की बैठने में (इंटक) राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के आदेश को डबल बेंच ने बरकरार रखा है।
खबर आ रही है कि मानकीकरण समिति की बैठक 3:00 बजे से शुरू करने को लेकर कोल इंडिया की तैयारी है। कोल इंडिया के अधिवक्ता कोलकाता न्यायालय के जज से मिलने पहुंचे हैं। वह मजदूर हित में बैठक करने को लेकर आग्रह कर रहे हैं।
फेडरेशन के अध्यक्ष व विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि कोलकाता उच्च न्यायालय के डबल बेंच में सोमवार को मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल होने को लेकर कोल इंडिया ने डबल बेंच में याचिका दायर की थी।
इस मामले में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को सिंगल बेंच की ओर से पहले ही बैठने का आदेश दिया गया था। सिंगल बेंच के आदेश के विरोध कोल इंडिया डबल बेंच में याचिका दायर की थी।
डबल बेंच ने इस आदेश को बरकरार रखते हुए कोयला कर्मियों के बोनस मुद्दे को लेकर होने वाली सोमवार को दिल्ली की बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया है।
अनूप ने बताया कि अगले आदेश तक मानकीकरण समिति बैठक स्थगित रहेगी। इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआई नेता अनूप सिंह ने कहा कि यह बड़ी जीत है। मजदूरों को हक हम दिलाएंगे और बेहतर हक दिलाएंगे।
कोल इंडिया की दोहरी नीति दिख रही है। जिसका नतीजा श्रमिकों को झेलना पड़ रहा है। मजदूर अपना हक लेंगे। इंटक हर लड़ाई में साथ है। इस फैसले के बाद इंटक समर्थकों में काफी खुशी की लहर है।
अब कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया का रुख देखने होगा कि वह बोनस के मुद्दे को लेकर अब क्या निर्णय लेती। है क्या अंतरिम भुगतान कर मजदूरों को पूजा में राहत देने का कोशिश करती है। या फिर न्यायालय के आदेश तक चुप बैठी है।
बता दें कि कोल इंडिया में काम करने वाले 2. लाख 20 हजार कोयला श्रमिकों का बोनस को लेकर सोमवार को दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू के प्रतिनिधि को बुलाया गया है। बैठक में इंटर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
कोयला कर्मियों के बोनस पर दिल्ली में बैठक के राय विचार करते यूनियन प्रतिनिधि
बीसीसीएल के 31584 हजार, सीसीएल 32887 हजार, ईसीएल 46146 हजार, सीएमपीडीआइ में 2696 श्रमिक सहित धनबाद में कार्यरत 42 हजार श्रमिकों को इसका लाभ मिलने वाला है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।