निरसा के कोयला चोरों के सिर पर किसका हाथ ? ECL के सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला
गोविंद मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बैजना से गस्ती कर लौट रहे थे। तभी देवियाना मोड़ के समीप देखा कि एक ट्रैक्टर संख्या जेएच 10एस- 5253 का चालक गश्ती दल को देख गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ।

निरसा, जेएनएन। निरसा थाना क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया कि ईसीएल के सुरक्षा कर्मी ने जब ट्रैक्टर से ले जाए जा रहे अवैध कोयला को रोकने का प्रयास किया तो सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला किया । इसमें सुरक्षा निरीक्षक गोविंद मिश्रा व विनीत कुमार घायल हो गए। हालांकि, सीआईएसएफ की टीम के आने पर कोयला चोर भाग खड़े हुए। सीआईएसएफ के सहयोग से ईसीएल क सुरक्षाकर्मियों ने कोयला सहित ट्रैक्टर को जब्त कर निरसा थाना के हवाले कर दिया। इस संबंध में गोविंद मिश्रा ने निरसा थाना में रंजीत सिंह व विनोद चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गोविंद मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बैजना से गस्ती कर लौट रहे थे। तभी देवियाना मोड़ के समीप देखा कि एक ट्रैक्टर संख्या जेएच 10एस- 5253 का चालक गश्ती दल को देख गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ। ट्रैक्टर की ट्रॉली के ऊपर सफेद पत्थर लदा था। सफेद पत्थर के नीचे देखा तो कोयला लदा हुआ था। इसी बीच रंजीत सिंह एवं विनोद चौधरी मोटरसाइकिल से आए और पैसे का प्रलोभन देते हुए ट्रैक्टर छोड़ देने की बात कही। ट्रैक्टर छोड़ने से इनकार किया तो उनलोगों ने 30 -40 लोगों को बुला लिया और हम लोगों पर पत्थरबाजी कर दी। साथ ही ट्रैक्टर को भगा कर ले गए।
इससे पूर्व सीआईएसफ कैंप इंचार्ज व निरसा पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। जब सीआईएसएफ की टीम पहुंच गई तो वह लोग भाग खड़े हुए। सीआईएसएफ की टीम एवं ईसीएल की गश्ती टीम ने पीछा कर ट्रैक्टर को गोपालगंज मोड़ के पास पकड़ा। ट्रैक्टर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निरसा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।