Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल अधिकारी के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन जारी, नियम में इन्‍हें किया गया है शामिल, जानें पूरी बात

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 04:40 PM (IST)

    कोल अधिकारी के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी कर दिया है। इसमें कई महत्‍वपूर्ण बातों को शामिल किया है। यह संशोधन डीपीई गाइड लाइन के तहत दो दिसंबर से प्रभावी होगा। नियम में इन्‍हें शामिल किया गया है।

    Hero Image
    कोल अधिकारी के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन जारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया मकान किराया भत्ता नियम 2010 के मौजूदा प्रावधान को संशोधित किया गया है। इससे संबंधित गाइड लाइन कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी कर दी है। नियम में बोर्ड व बोर्ड लेवल के नीचे अधिकारियों को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाइडलाइन में शामिल महत्‍वपूर्ण बातें

    गाइड लाइन के तहत कहा गया है कि अधिकारी यदि वे अस्थायी रूप से अतिथि गृहों व कंपनी द्वारा प्रदान किए गए ट्रांजिट आवास में रहते हैं, तो उन्हें नए स्थान पर नियुक्ति स्थानांतरण पोस्टिंग के लिए भुगतान किया जा सकता है, बशर्ते कि वे निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हो, जिसमें अधिकारी ने अपने हक के आवास के लिए आवेदन किए हो, लेकिन कंपनी द्वारा आवास आवंटित नहीं किया गया है। संबंधित गेस्ट हाउस अधिकारी की पोस्टिंग के स्थान पर स्थित होना चाहिए। अधिकारी को सीआईआई या उसकी सहायक कंपनियों के गेस्ट हाउस में रहना व किराए की रसीद जमा करनी होगी। छह महीने की अधिकतम अवधि तक स्वीकार्य होगी। इस अवधि के दौरान कोई मकान किराया भत्ता (एचआरए) स्वीकार्य नहीं होगा। यह संशोधन डीपीई गाइड लाइन के तहत दो दिसंबर से प्रभावी होगा।

    जेसी राय का ईसीएल से बीसीसीएल तबादला

    ईसीएल (Eastern Coalfields Limited) में पदस्थापित जीएम माइनिंग जागेश चंद्र राय का तबादला बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) कर दिया गया है। इस संबंध में कोल इंडिया मुख्यालय अधिकारी स्थापना विभाग के सुरपुरेड्डी वी रवीद्रनाथ ने पत्र जारी कर दिया है। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त होने वाले जीएम की जगह पर इन्हें पोस्टिंग दी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक वी वीरा रेड्डी को निदेशक वित्त व निदेशक मार्केटिंग का अतिरिक्त प्रभार कोयला मंत्रालय ने दिया है।

    जल्‍द सेवानिवृत्त होंगे कतरास, एचआरडी व समन्वय जीएम

    बीसीसीएल मुख्यालय महाप्रबंधक समन्वय पीके चंद्रा, जीएम एचआरडी विकास कुमार, कतरास जीएम एके सिंह एक जनवरी से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनके साथ ही और भी विभिन्न एरिया को मिलाकर 15 अधिकारियों का नाम शामिल है। कतरास एरिया जीएम के पदभार वहीं के जीएम माइनिंग सुधाकर प्रसाद को देने का विचार चल रहा है। जबकि जीएम समन्वय का पद जीएम सेफ्टी पीके दुबे व जीएम एचआरडी का पद पर किसे भेजा जाए इसको लेकर उच्च स्तर पर विचार किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम का शुभारम्भ, आलम बोले भाजपा को आइना देखने की जरूरत

    पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन ढेर, अस्‍पताल में पिता करेंगे शव की शिनाख्‍त

    comedy show banner
    comedy show banner