Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMPFO: पेंशनरों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने की बढ़ाई गई तिथि

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 11:29 AM (IST)

    कोयला माइंस भविष्य निधि संगठन (CMPFO) ने पेंशनधारियों को 28 फरवरी 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की मोहलत दी। पहले 30 नवंबर तक सर्टिफिकेट जमा किया जाता था। कोविड 19 को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    कोयला खान भविष्य निधि संगठन कोल इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए काम करता है।

    धनबाद, जेएनएन। कोयला माइंस भविष्य निधि संगठन (CMPFO) ने पेंशनधारियों को 28 फरवरी 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की मोहलत दी। पहले 30 नवंबर तक सर्टिफिकेट जमा किया जाता था। सीएमपीएफ आयुक्त व कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। कोविड 19 को लेकर यह निर्णय लिया गया है। सीएमपीएफ प्रबंधन के इस निर्णय से 5 लाख 92 हजार पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 फीसदी ही हुआ जमा

    सीएमपीएफ में अब तक करीब 25 फीसदी लोगों ने अपना सर्टिफिकेट जमा कर दिया है। कई लोगों ने घर बैठे सीएमपीएफ व बैंकों में ऑनलाइन सर्टिफिकेट भरा है। केंद्र सरकार के निर्णय पर सीएमपीएफ प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही कहा है कि सीएमपीएफ कार्यालय में आने वाले पेंशनधारियों को कोविड 19 को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करते उन्हें सहयोग प्रदानन करें। कई तरह की सुविधा भी दी गई है ताकि आसानी से काम हो सके।

     

    लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य

    केंद्र सरकार के नियम के तहत पेंशनरों व उनके आश्रितों को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है, ताकि उनका पेंशन सुचारू रूप से मिलता रहे।