Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में लक्ष्‍य से पिछड़ी कोल इंडिया तो रेस हुआ प्रबंधन, हर हाल में तय उत्पादन लक्ष्य व डिस्पैच को पूरा करने का निर्देश

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 11:57 AM (IST)

    इस पर कंपनी प्रबंधन के साथ-साथ कोयला सचिव डाॅक्‍टर अनिल जैन ने संवाद स्थापित कर कहा कि मानसून के दौरान कोयला की मांग बढ़ेगी। ऐसे में हर हाल में कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना होगा। उत्पादन लक्ष्य के अनुसार होगा तभी कोयला डिस्पैच में गति आएगी।

    Hero Image
    कोयला सचिव ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य के अनुसार होगा, तभी कोयला डिस्पैच में गति आएगी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: कोल इंडिया मई महीने में उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गई। मई में कोयला उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य 58.90 मिलियन टन था, जबकि कोल इंडिया मात्र 54.72 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर सकी। इस पर कंपनी प्रबंधन के साथ-साथ कोयला सचिव डाॅक्‍टर अनिल जैन ने संवाद स्थापित कर कहा कि मानसून के दौरान कोयला की मांग बढ़ेगी। ऐसे में हर हाल में कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना होगा। उत्पादन लक्ष्य के अनुसार होगा, तभी कोयला डिस्पैच में गति आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा कि मानसून के दौरान कोयला उत्पादन पर असर पड़ता है। ऐसे में पहले से ही ध्यान देना होगा। पावर प्लांटों में कोयले की मांग है। ऐसे में कोयला आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मई में सीआइएल की अनुषांगिक कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ही लक्ष्य से अधिक 15.56 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया। सिंगरैनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने मई के तय टारगेट से अधिक 6.04 मिलियन टन उत्पादन किया है।

    फिलहाल 50 मिलियन टन कोयले का स्टाॅक

    कोल इंडिया के पास मौजूदा समय में 50.15 मिलियन टन कोयले का स्टाॅक है। इसमें बीसीसीएल के पास 1.45, ईसीएल 2.38, सीसीएल 4.18, मिलियन टन का स्टाॅक है। झारखंड में तीन बड़ी कोयला कंपनियां हैं, जहां से कोयले का उत्पादन होता है। हर दिन 320 रैक कोयला सप्लाई करने का लक्ष्य है, लेकिन 296 रैक कोयला ही सप्लाई हो पा रहा है। इसको लेकर भी कोयला मंत्रालय का दबाव है।

    कोल डिस्पैच में यह कंपनियां रहीं आगे

    मई में कोल इंडिया ने 62.78 मिलियन टन टारगेट के मुकाबले 61.24 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया। सिंगरैनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड का मई में कोल डिस्पैच 6.13 मिलियन टन रहा, जो टारगेट 5.93 मिलियन टन से अधिक है। मई में कोयला प्रेषण में बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल और एमसीएल ने लक्ष्य को पार किया है।

    मई में कंपनीवार उत्पादन (मिलियन टन में):

    ईसीएल 2.92

    बीसीसीएल 2.65

    सीसीएल 5.51

    एनसीएल 11.01

    डब्ल्यूसीएल 4.84

    एसईसीएल 12.21

    एमसीएल 15.56

    कंपनियों का कोल डिस्पैच (मिलियन टन में):

    ईसीएल 3.10

    बीसीसीएल 2.91

    सीसीएल 7.07

    एनसीएल 11.66

    डब्ल्यूसीएल 6.09

    एसईसीएल 13.67

    एमसीएल 16.73