Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal India: कोयला अधिकारियों के लिए खुशखबरी, चालू तिमाही में 5 फीसद बढ़ाकर डीए का होगा भुगतान

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 08:41 PM (IST)

    कोल इंडिया प्रबंधन ने डीए भुगतान के मामले में बड़ा दिल दिखाया है। अधिकारियों को बढ़ाकर डीए मिलेगा। पहले तकरीबन 18.4 फीसद डीए का भुगतान होता था। अबकी 23.2 फीसद भुगतान की घोषणा की गई। इस बाबत प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    कोल इंडिया अधिकारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। उनपर प्रबंधन ने मेहरबानी दिखाई है। उन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। वृद्धि भी एक-दो फीसद की नहीं करीब पांच फीसद है। कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पिछले साल महंगाई भत्ता ( DA) पर रोक लगा दी थी। यह रोक वापस ले ली गई है। इसके बाद कोल इंडिया ने भी अपने अधिकारियों के बीच महंगाई भत्ता भुगतान को लेकर अधिसूचना जारी की है। फिलहाल चालू तिमाही यानी जुलाई से सितंबर, 2021 के लिए डीए की घोषणा की गई है। इसका फायदा कोल इंडिया मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के साथ कंपनी की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल आदि के अधिकारियों को भी मिलेगा।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल इंडिया के 14 हजार से ज्यादा अधिकारी होंगे लाभान्वित

    कोल इंडिया के अधिकारियों को जुलाई से सितंबर तक के तिमाही में 23.2 फीसद डीए मिलेगा। कोरोना वायरस के बाद बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने पिछले एक वर्ष से अधिकारियों के डियरनेस अलाउंस पर रोक लगा रखी थी। इस माह उसे पुन: जारी कर दिया गया। हालांकि अलाउंस में वृद्धि की गई है। पहले यह तकरीबन 18.4 फीसद हुआ करता था लेकिन इस बार 23.2 फीसद डीए मिलेगा। यह पूर्व से लगभग पांच फीसद अधिक होगा। बता दें कि प्रति तीन माह पर डीए की घोषणा होती रही है। इस डीए का लाभ बोर्ड स्तर के व उससे नीचे के अधिकारी को मिलेगा। कोल इंडिया में फिलहाल 14,921 अधिकारी हैं। इनमें 1854 अधिकारी बीसीसीएल में कार्यरत हैं।

    46 हज़ार टन कोयले का हुआ आक्शन, फ्लोर प्राइस से ज्यादा लगी बोली

    स्पाट इ आक्शन के तहत शुक्रवार को बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी से 46 हज़ार टन कोयला बिक्री को लेकर आक्शन हुआ। आक्शन में बिडरों ने बढ़चढ़कर कर बोली लगाई और फ़्लोर प्राइस से सर्वाधिक 1780 रुपया अधिक पर कोयला बुक कराया है। सर्वाधिक बोली कुसुंडा कोलियरी के लिए लगाई गयी, जबकि दूसरे स्थान पर दहीबाडी व तीसरे स्थान पर नदखरकी कोलियरी का कोयला सर्वाधिक बोली लगा कोयला बुक हुआ है । न्यू आकशकिनारी का महज 100 टन कोयला बुक हुआ है, जबकि जोगीडीह का कोयला बुक नहीं हुआ। 11 में सात कोलियरी का कोयला फ़्लोर प्राइस से अधिक पर बुक हुआ है, जबकि एक मात्र न्यू आकाशकिनारी का कोयला फ़्लोर पर बिका है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner