कोयला कर्मचारियों की आई मौज, कंपनी की ओर से आगे की पढ़ाई के लिए मिलेगी छुट्टी; तय होगी रूप रेखा
Jharkhand News कोयला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको आगे की पढ़ाई के लिए भी स्टडी लीव कंपनी की ओर से मिलेगी। इसे दिल्ली में होने वाली बैठक के एजेंडा में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही कोल इंडिया प्रबंधन ने भी इस और सकारात्मकता दिखाई है । बैठक 14 नवम्बर को 11 बजे से बुलाई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयला कर्मचारी को अब आगे की पढ़ाई के लिए भी स्टडी लीव कंपनी की ओर से मिलेगी। कोल इंडिया प्रबंधन का इस पर सकारात्मक रुख है।
इसको लेकर 14 को कोल इंडिया दिल्ली स्थित स्कोप भवन में होने वाली मानकीकरण समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के एजेंडा में इसको शामिल कर लिया गया है।
नई दिल्ली में होगी बैठक
कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने जेबीसीसीआई की मानकीकरण समिति की बैठक 14 नवम्बर को 11 बजे से बुलाई है। यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी।
मानकीकरण समिति की बैठक में वेतन समझौते के मुद्दों के क्रियान्वयन सहित अन्य बिन्दुओं पर इस कमेटी में विचार किया जाता है। मानकीकरण समिति में प्रबंधन के प्रतिनिधि के रूप में 11 सदस्य सम्मिलित किए गए हैं।
समिति के चेयरमैन कौन होंगे?
समिति के चेयरमैन कोल इंडिया डीपी विनय रंजन होंगे। एमसीएल के डीपी केशव राव, सीसीएल के डीपी हर्षनाथ मिश्रा, सीएमपीडीआईएल के निदेशक (तकनीकी) शंकर नागाचारी, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) अहूति स्वाइन, बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्य, निदेशक (कार्मिक) डब्ल्यूसीएल जयप्रकाश द्विवेदी, सीसीसीएल के निदेशक (पीए एंड डब्ल्यू) एन बलराम समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
सीआईएल के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) समिति के संयोजक हैं। कोल इंडिया प्रबंधन ने इस बैठक में इंटक को अलग रखा है। इसमें एटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
टेक्निकल सब कमेटी का होगा गठन
बैठक में टेक्निकल सब कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें कर्मियों के प्रमोशन नीति, कैडर स्कीम सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
इस कमेटी में प्रबंधन की ओर से कौन होंगे। यूनियन से इसके सदस्य कौन होंगे। इसको लेकर तय किया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन किसी कोयला कंपनी के सीएमडी होते है।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।