Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमो में नौवीं के छात्र की गला रेतकर हत्‍या कर पत्थर से सिर कुचला, बेटे के शव को देख पिता की निकल पड़ी चीख

    By Brij Nandann ThakurEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 04:10 PM (IST)

    रेल नगरी गोमो में एक छात्र की हत्या कर सर को कुचल दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। छात्र की किसी से दुश्‍मनी नहीं थी ऐसे में उसकी ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदित्‍य की फाइल फोटो और उसकी मौत की खबर से बिलखते परिजन

    जासं, गोमो बाजार। रेल नगरी गोमो में तोप चांची थाना अंतर्गत बीएनआर कॉलोनी के समीप सड़क किनारे अपराधियों ने आज़ाद नगर निवासी सुदामा मंडल के 15 वर्षीय पुत्र नवमी कक्षा के छात्र आदित्य मंडल की गला रेत कर हत्या कर दी। इतना ही नहींं, पत्थर से प्रहार कर उसके सर को भी कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने घटना तोपचंची थाना की पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूशन जाने के लिए निकलने के बाद से नहीं लौटा घर

    सब इंस्पेक्टर अनिल विद्यार्थी तथा हरिहरपुर थाना प्रभारी योगेश महतो मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। सुदामा मंडल ने बताया कि मेरे एकलौते बेटे का आज नवमी कक्षा की पहली परीक्षा थी। वह चैता स्थित जीएम पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था। परीक्षा देकर वह 2 बजे घर लौटा था।

    दोपहर का खाना खाने के बाद उसने बताया कि आज का परीक्षा बहुत ही अच्छा गया। वह शाम पांच बजे ट्यूशन जाने के लिए घर से बैग लेकर निकला था। आज़ाद नगर स्थित शिक्षक विकास मंडल के पास वह पढ़ने गया, लेकिन देर शाम तक वापस नही पहुंचा।

    खून से लथपथ बेटे को देख पिता की निकल पड़ी चीख

    इसी बीच किसी ने रात लगभग साढ़े आठ बजे सड़क किनारे पुत्र की बेहोशी होकर गिरे होने की सूचना दी। इसके बाद सुदामा स्कूटी लेकर घर से घटना स्थल पहुंचे। वहां उनका पुत्र लहू लुहान पड़ा था। उसे देख वह दहाड़ मार कर रोने लगे। मुहल्ले के लोग भी तब तक पहुंच चुके थे। लोग उन्हें ढांढस देकर चुप करा रहे थे। छात्र का किसी से कोई दुश्मनी नही था।

    मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

    इधर पुलिस शव को एनएचआई एम्बुलेंस से तोपचंची थाना ले गई। पुलिस जमीन पर गिरे खून के धब्बे लगी मिट्टी तथा खून से सने पत्थर को जब्त किया है। छात्र का ट्यूशन बैग गायब था।  ग्रामीण बैग की बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे और साथ ही हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से कर रहे थे। पुलिस लोगों को भरोसा दे रही थी कि बहुत जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे।

    पढ़ने में होशियार था आदित्‍य

    घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ थी। लोग बैग की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच किसी ने उसके पिता की स्कूटी में बैग को रख दिया। पिता ने कहा कि स्कूटी में मेरा पुत्र का बैग अचानक कैसे आ गया।  पिता सुदामा मंडल कुरकुरे का बिजनेस करता है।  शिक्षक विकास मंडल ने कहा कि आदित्य मंडल शाम पांच बजे ट्यूशन पड़ने आया था। शाम 6 बजे वापस चला गया। वह पढ़ने में बहुत तेज था। 

    इसे लेकर थाना प्रभारी ने कहा,  किसी ने छात्र को मारकर फेंक दिया है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जायेगा। 

    यह भी पढ़ें- सीने में मारा मुक्का तो गिरकर बेहोश हो गई थी रुबिका, मैनुल अंसारी ने पूछताछ में खोले कई दिल दहला देने वाले राज