Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सरकार ने बदला पीएमसीएच का नाम, अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल Dhanbad News

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 02:09 PM (IST)

    पीएमसीएच धनबाद के साथ ही पलामू हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नाम बदल दिया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की।

    हेमंत सरकार ने बदला पीएमसीएच का नाम, अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल Dhanbad News

    धनबाद, जेएनएन। झारखंड सरकार ने पॉटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) धनबाद का नाम बदल दिया है। अब पीएमसीएच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की। पीएमसीएच के साथ-साथ दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के नामों को भी बदल दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के मेडिकल कॉलेजों का नाम बदला

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने की घोषणा स्वतंत्रता दिवस समारोह में की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों की भावनाओं के अनुरूप पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका मेडिकल कॉलेज का नाम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम परिवर्तित करते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया गया है।

    मिठाई बांट झामुमो ने जाहिर की खुशी

    पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज का नाम बदल शहीद निर्मल महतो करने का झामुमो ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है। शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति जोड़ापोखर बस्ती की ओर से रविवार को मिठाई वितरण किया गया।  इस अवसर पर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। कमेटी के अध्यक्ष सह झामुमो के जिला सचिव कालीचरण महतो ने कहा कि झरखंड के शहीद को मुख्यमंत्री ने सम्मान देने का काम किया है। 

    स्वागत के साथ-साथ भाजपा ने कसा तंज

    भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो ने पीएमसीएच का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो करने का स्वागत किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर धनबाद में शहीद निर्मल महतो के नाम से एक नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण होता तो और अच्छा होता। कोरोना काल में हमने देख लिया है कि स्वास्थ्य सेवा की क्या स्थिती है? सिंदरी के विधायक महतो ने कहा है कि पिछले 70 साल में झारखंड में मात्र 3 मेडिकल कॉलेज थे। 2014 में राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो 3 और मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया। इसके साथ-साथ देवघर में एम्स का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री को नाम बदलने की राजनीति के बजाय नए मेडिकल कॉलेज खोलने और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner