Dhanbad Judge Death Case: सीजेआइ ने सुप्रीम कोर्ट में स्थगित की सुनवाई, हर सप्ताह हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश करेंगे सीबीआइ जांच की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
Jharkhand Judge Death Case सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले पर सुनवाई हुई। सीबीआइ की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। CJI ने मामले की हर सप्ताह समीक्षा करने का आदेश हाई कोर्ट रांची को दिया। इसके साथ ही

जागरण संवाददाता, धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दाैरान सीबीआइ की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट साैंपी गई। इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह मामले का मॉनीटर करने का आग्रह किया है। सीबीआइ की ओर से दाखिल की गई सील बंद रिपोर्ट पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इसमें तो कुछ भी नहीं है। इसमें न तो आरोपितों की मंशा का जिक्र है और न ही कारण बताया गया है। सीबीआइ की ओर से उपस्थित हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। मामले की जांच हो रही है।
The Supreme Court on Monday observed that the report submitted by the Central Bureau of Investigation (#CBI) on the suspicious killing of Jharkhand #JudgeUttamAnand does not indicate anything on motive or reason behind the crime.
Read more: https://t.co/A8a1Ww1Ywb#supremecourt pic.twitter.com/q5Zr0WmmPz
— Live Law (@LiveLawIndia) August 9, 2021
सीबीआइ को हर सप्ताह रांची हाई कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट साैंपने का आदेश
चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित करते हुए सीबीआई को अब मामले की स्टेटस रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह झारखंड हाई कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया। साथ ही झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस ने देश में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के खिलाफ बढ़ रही ऐसी घटनाओं के प्रति चिंता जताई और कहा कि इससे न्यायिक पदाधिकारी आतंकित हैं। हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी सुरक्षित महसूस कर सकें।
Dhanbad judge death case: Supreme Court says that keeping in view the gravity of the case, we direct the probe agency CBI (Central Bureau of Investigation) to file a status report in Jharkhand High Court every week, and Chief Justice of Jharkhand HC will monitor the case. pic.twitter.com/RFYDz792mR
— ANI (@ANI) August 9, 2021
28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की हुई थी माैत
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत 28 जुलाई को हुई थी। वह सुबह की सैर पर निकले थे। धनबाद के रणधीर वर्मा चाैक के पास एक ऑटो ने धक्का मार दिया। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज को देख हत्या का संदेह
जज उत्तम आनंद के हादसे की पिक्चर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ऑटो बीच सड़क से बायी ओर मुंडकर सड़क के किनारे आता है। फिर धक्का मारने के बाद भाग निकलता है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे को हत्या की साजिश के रूप में देखा जाने लगा। दूसरे दिन मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा। झारखंड सरकार ने जांच के लिए एसआइटी बनाई। बाद में सीबीआइ को केस साैंप दिया गया। सोमवार को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई स्थगति कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट रांची में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।