बिहार-झारखंड और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 23 अक्टूबर से चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने छत्तीसगढ़ और झारखंड-बिहार के यात्रियों के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गोंदिया से पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन धनबाद से भी गुजरेगी। ट्रेन 23 और 24 अक्टूबर को गोंदिया से और 24 और 25 अक्टूबर को पटना से चलेगी। इसमें सामान्य स्लीपर और एसी कोच होंगे और बुकिंग शुरू हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। छत्तीसगढ़ से झारखंड-बिहार लौटने वालों के लिए अक्टूबर में छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गोंदिया से 23 व 24 तथा पटना से 24 व 25 अक्टूबर को ट्रेन चलेगी।
गोंदिया से चलने वाली ट्रेन रांची, बोकारो, गोमो व कोडरमा होकर पटना तक जाएगी। वापसी में पटना से चलने वाली ट्रेन झाझा, किउल, जसीडीह, धनबाद, कतरास व बोकारो होकर चलेगी।
स्पेशल ट्रेन में पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा। गोंदिया-पटना स्पेशल में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
टाइम टेबल
- 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल गोंदिया से दोपहर 12:30 पर चलकर देर रात 2:30 पर रांची, अलसुबह 4:00 पर बोकारो, 4:50 पर गोमो एवं दिन में 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।
- 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल पटना से शाम 6:10 पर चलकर देर रात 2:35 पर धनबाद, अलसुबह 3:08 पर कतरास, 3:45 पर चंद्रपुरा, 4:35 पर बोकारो व 7:05 पर रांची होकर अगले दिन अलसुबह 3:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
पटना से चलने वाली ट्रेन का राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुशरुपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, लखीसराय, किउल, जमुई झाझा, जसीडीह मधुपुर, चित्तरंजन, धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटपारा, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगाव व डोंगरगढ़ में ठहराव होगा।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन डोंगरगढ़ से बोकारो तक इसी मार्ग से चलेगी। बोकारो से गोमो, कोडरमा, गया व जहानाबाद होकर पटना तक जाएगी।
धनबाद व कतरास होकर दुर्ग से पटना को चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दुर्ग से पटना के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से 19 अक्टूबर एवं पटना से 20 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन धनबाद, कतरास व बोकारो होकर चलेगी।
इस ट्रेन का ठहराव रायपुर, भाटपारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद, चकत्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, माेकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब व राजेंद्र नगर टर्मिनस में होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए आठ स्लीपर, पांच सामान्य, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा। दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
टाइम टेबल
- 08795 दुर्गा-पटना स्पेशल दुर्ग से दोपहर 2:50 पर चलकर देर रात 2:30 पर रांची, सुबह 5:05 पर बोकारो, 6:03 पर चंद्रपुरा, 6:35 पर कतरास एवं सुबह 7:05 पर धनबाद एवं जसीडीह व झाझा होकर शाम 4:30 पर पटना पहुंचेगी।
- 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल पटना से शाम 6:10 पर रवाना होगी। देर रात 2:35 पर धनबाद, अलसुबह 3:08 पर कतरास, 3:45 पर चंद्रपुरा, 4:35 पर बोकारो, सुबह 7:05 पर रांची होकर देर रात 11:20 पर दुर्ग पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Bhagalpur Train: अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक जोड़कर चलेगी दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, देखें शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।