Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja Special Trains: धनबाद और गोमो से 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 20 से चलेगी माैर्य एक्सप्रेस

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:50 AM (IST)

    Chhath Puja Special Trains 20 नवंबर से धनबाद होकर गुजरने वाली गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को भी स्पेशल बनाकर 30 नवंबर तक चालाने की घोषणा हो चुकी है। इस ट्रेन में बुधवार से गोरखपुर से टिकट बुकिंग शुरू हो गई।

    गोरखपुर और हटिया के बीच 30 नवंबर तक मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन होगा।

    धनबाद, जेएनएन। Chhath Puja Special Trains महापर्व छठ को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इनमें कुछ ट्रेनें छठ से पहले और उसके बाद तक चलेंगी। धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह हटिया और रांची से गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें भी 30 नवंबर तक चलेंगी। 20 नवंबर से धनबाद होकर गुजरने वाली गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को भी स्पेशल बनाकर 30 नवंबर तक चालाने की घोषणा हो चुकी है। इस ट्रेन में बुधवार से गोरखपुर से टिकट बुकिंग शुरू हो गई।  हटिया से 21 नवंबर से चलने वाली ट्रेन के लिए गुरुवार से बुकिंग शुरू हो जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें
    रांची-जयनगर एक्सप्रेस - 16, 18, 20 और 21 नवंबर
    धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस - 10 से 30 नवंबर
    हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 20 से 30 नवंबर
    रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल  - 21 नवंबर
    हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल - 6, 13, 20 और 27 नवंबर
    हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 19 और 26 नवंबर

    गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें
    रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस - 10 से 30 नवंबर
    हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस - 10 से 30 नवंबर
    हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस - 10 से 30 नवंबर
    पटना-दुर्ग स्पेशल - 17 व 18 नवंबर
    शालीमार-गोरखपुर स्पेशल - 30 नवंबर तक