Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath 2021: छठ महापर्व कद्दू भात के साथ प्रारंभ, मंगलवार को होगा खरना

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 05:01 PM (IST)

    लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ प्रारंभ हो गया। सुबह से ही व्रती के घरों में पवित्र तरीके से कद्दू-दाल की सब्जी व चावल निष्ठा पूर्वक बनाई गई। पूजा अर्चना के बाद व्रती ने इसे ग्रहण किया।

    Hero Image
    लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ प्रारंभ हो गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जासं, धनबादः लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ प्रारंभ हो गया। सुबह से ही व्रती के घरों में पवित्र तरीके से कद्दू-दाल की सब्जी व चावल निष्ठा पूर्वक बनाई गई। पूजा- अर्चना के बाद व्रती ने इसे ग्रहण किया। इसके बाद परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों के बीच इसका वितरण प्रसाद के रूप में किया। दिवाली के बीतने के साथ ही लोग छठ पूजा की तैयारी में लग गए थे। छठ को लेकर बाजार में बांस से बने समान व फल की मांग काफी बढ़ गई है। पंडित सुभाष पांडेय के अनुसार सोमवार को नहाय-खाय के साथ विधिवत छठ पूजा प्रारंभ हो गया। वहीं, मंगलवार को खरना होगा। जिसमें महिलाएं शाम के समय चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ का खीर बनाकर उसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं। इसके साथ ही महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो जाएगा। इसके बाद बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ का समापन होगा। कोयलांचल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 5:01 मिनट पर होगा, वहीं उदयगामी सूर्य को 05:56 पर अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त है। वहीं, महापर्व को लेकर छठ घाट की सफाई शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जोर-शोर से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -पूजा सामग्रियों की दर में दो से तीन गुणा तक का इजाफा:

    छठ पर्व की खरीदारी के लिए सोमवार को शहर के बाजार में काफी चहल-पहल थी। सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे। जहां लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीदारी की। बाजार में खरीदारी करने वाली महिलाओं का कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार सभी पूजा सामग्रियों की दर में दो से तीन गुणा तक का इजाफा हुआ है। जिससे घर के बजट भी असर पड़ा है।   

    पूजन सामग्रियाें की दरः

    -पानीफल: 80-100 रुपए प्रति किलो

    -सेब: 120-100 रुपए प्रति किलाे

    -संतरा: 60-80 रुपए प्रति किलो

    -नारियल: 30-40 रुपए प्रति पीस

    -नासपाती: 150-180रुपए प्रति किलो

    -अनारस 50रुपए प्रति पीस

    -बेर: 120- 150रुपए प्रति किलो

    -ईख: 30 रुपए प्रति पीस

    -डाभ नींबू: 35-40 रुपए प्रति पीस

    -सुथनी: 20 रुपए पीस,

    -केला: 40-50 रुपए दर्जन,

    -अंगूर: 300-350 रुपए प्रति किलो,

    -अनार: 180 से 220 रुपए प्रति किलो

    -आम की लकड़ीः 18-20 रुपए प्रति किलो। 

    comedy show banner
    comedy show banner