Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला मंत्रालय की भ्रष्‍ट अधिकारियों पर पैनी नजर, BCCL के 32 कर्मी बर्खास्‍त, 1362 के खिलाफ चार्जशीट

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 09:10 AM (IST)

    बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) ने बीते तीन साल के दौरान उन 1362 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश किया है जिन्‍होंने या तो काम में लापरवाही बरती या कंपनी के नियम के खिलाफ जाकर काम किया।

    Hero Image
    कोयला मंत्रालय की अपने कर्मचारियों पर पैनी नजर

    आशीष अंबष्ठ, धनबाद। बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) में बीते तीन साल के दौरान 1362 कर्मचारियों व दो अधिकारियों को कार्य में लापरवाही व कंपनी के नियम के खिलाफ काम करने के कारण चार्जशीट प्रदान किया गया है। यह रिपोर्ट बुधवार को कोयला मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया से मांगे जाने के बाद बीसीसीएल ने भेजा है। इसमें 1162 चार्जशीट इंक्वायरी पूरी कर मामला निष्पादन होने की बात कही है। 32 कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला मंत्रालय रख रही भ्रष्‍ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर नजर

    कोल इंडिया से रिपोर्ट तलब करते ही बीसीसीएल कार्मिक विभाग में दिन भर गतिविधि काफी तेज रही। हर कंपनी से यह रिपोर्ट तलब की गई है। बताया जाता है कि कोयला मंत्रालय भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर सीधे नजर रख रही है ताकि स्पष्ट पता चल सके कितने कर्मियों पर जांच की आंच के तहत कार्रवाई चल रही है।

    दो अधिकारी को भी मिला चार्जशीट

    साल 2021 में दो कोयला अधिकारियों को चार्जशीट दिया गया है। इसका भी जिक्र है। जबकि 16 अधिकारियों की मौत हुई है। इसमें 2020-21 में 10, 2021-22 में 5 व 2022-23 में अब तक तीन अधिकारी शामिल हैं। बताया जाता है कि सीवीसी (केन्द्रीय सतर्कता आयोग) को भी यह रिपोर्ट कोल इंडिया से भेजी जाएगी।

    साल एक्शन केस निष्पादन बर्खास्त रिटायरमेंट

    • 2020-21: 441, 361, 12, 1875
    • 2021-22: 549, 501, 11, 1786
    • 2022-23: अबतक 372, 300, 9,1241

    कोल इंडिया को बीसीसीएल की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया कि तीन साल के दौरान 1381 श्रमिकों की मौत हुई है। इसमें अधिक मौत श्रमिकों का 2021 में हुआ है। 571 श्रमिकों की जान गई। 

    साल मौत, नियोजन मिला 

    • 2020-21: 433, 322
    • 2021-22: 571, 279
    • 2022-23: अब तक 338, 285

    ये भी पढ़ें- खुशी से खिले कोयला मजदूरों के चेहरे, JBCCI की बैठक में 19 प्रतिशत MGB पर सहमति, प्रह्लाद जोशी ने किया ट्वीट

    बीसीसीएल के 50 वर्ष पूरे होने पर 1151 कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, तीन प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी भी

    comedy show banner
    comedy show banner