Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा नानक दुखिया दे नाथ वे रहे सर पे मेरा तेरा हाथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2020 09:00 PM (IST)

    डुमरी सिखों के पहले गुरु नानक देव का 551 वां जन्मोत्सव सोमवार डुमरी में धूमधाम से मनाया गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबा नानक दुखिया दे नाथ वे रहे सर पे मेरा तेरा हाथ

    डुमरी : सिखों के पहले गुरु नानक देव का 551 वां जन्मोत्सव सोमवार डुमरी में धूमधाम से मनाया गया। डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में नया निशान साहब चढ़ाया गया। निशान साहब की सेवा सरदार मंगल सिंह के परिवार ने की। स्त्री सत्संग की ओर से एक माह से किया जा रहा सहज पाठ का समापन हुआ। स्त्री सत्संग ने शबद ऐहो जिया खुशिया लावी बाबा नानक, बाबा नानक दुखिया दे नाथ वे रहे सर पे मेरा तेरा हाथ, हर बंदे दी आवाज विच वो आप बोल दा, कल तारन बाबा नानक आया प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की जयकार से गुरुद्वारा गूंज उठा। गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सिखों ने एक दूसरे को गुरु नानक जन्मोत्सव की बधाई दी। डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा में भी शबद कीर्तन हुआ। बाबा के नाम की अरदास की गई। डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा में पूजा हुई। इस अवसर पर पटाखे भी छोड़े गए। संगत ने लंगर चखा। मौके पर स्त्री सत्संग की पर्वजोत कौर, सीमा कौर, रिकी कौर, परमजीत कौर, हरबंस कौर, रूपा कौर, जगीर कौर, रीना कौर, मगो कौर, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, ज्ञानी मंगल सिंह, कश्मीर सिंह, जगीरा सिंह आदि थे। गुरु नानक जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिनों से डुमरी में निकल रही प्रभातफेरी का भी सोमवार को समापन हुआ। मौके पर शीतल सिंह, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, मनोहर सिंह, बलदेव सिंह, रोशनी सिंह, गोपी सिंह थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें